ETV Bharat / state

Jabalpur News: नगर निगम अफसरों ने ऐसे की लाखों रुपये की बार्बादी, कबाड़ मेट्रो बसों में बनाए गए बर्तन बैंक से सारा सामान चोरी - बर्तन बैंक से सारा सामान चोरी

जबलपुर नगर निगम द्वारा कबाड़ हुई मेट्रो बसों में बनाए बर्तन बैंक से सारा सामान गायब हो गया है. इसके साथ ही पुस्तक बैंक का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इन बसों में बनाए गए आवास के लिए रखे बिस्तर के कपड़ों पर भी चोरों की नजर है. इस प्रकार नगर निगम अधिकारियों ने झूठी प्रशंसा पाने के लिए लाखों रुपये पानी में बहा दिए.

utensils bank made in junk metro buses stolen
कबाड़ हुईं मेट्रो बसों में बनाए गए बर्तन बैंक से सारा सामान चोरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 11:23 AM IST

कबाड़ हुईं मेट्रो बसों में बनाए गए बर्तन बैंक से सारा सामान चोरी

जबलपुर। जबलपुर नगर निगम अधिकारियों ने कबाड़ से कमाल के नाम से योजना चलाई थी. इसके तहत शहर में कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों को नई शक्ल सूरत दी गई. लेकिन एक बार सुर्खियां बटोरने के बाद ये बसें अब दोबारा कबाड़ होने के लिए छोड़ दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इसमें बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया. इसलिए बहुत नुकसान नहीं होगा.

छवि चमकाने की कोशिश : जबलपुर नगर निगम हर दो-तीन साल में मेट्रो बसों की खरीद करता है. मौजूदा समय में जबलपुर में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसें कबाड़ होने के लिए बस स्टैंड पर छोड़ दी गई हैं. इसे देखते हुए एक अधिकारी के दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों ना इन बसों का इस्तेमाल कुछ ऐसा किया जाए कि मुख्यमंत्री की निगाह में उनकी अच्छी छवि बन जाए .इसलिए जबलपुर में स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों ने कबाड़ हो रही मेट्रो बसों को नई शक्ल देख कर कबाड़ से कमाल नाम का एक नया सिस्टम शुरू किया.

शुरू में लोगों ने योजना को सराहा : योजना के तहत कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों को नई शक्ल देने के लिए इनमें बर्तन बैंक, पुस्तक बैंक, आवास संचालित करने तैयारी की गई. इन बसों में लाखों रुपए खर्च करके रंगरोगन किया गया. इनके अंदर की सीटों को हटाकर मॉडिफाई किया गया और पुस्तक बैंक बनाने के लिए इन्हें तैयार किया गया. इनके अंदर पंखे लगाए गए. पौधे लगाए गए. पूरी बस को नई शक्ल दी गई. शुरुआत में यह योजना अच्छी लग रही थी. लोगों को लग रहा था कि सचमुच में इन कबाड़ हो चुकी बसों का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

बर्तन बैंक में एक भी बर्तन नहीं बचा : बीते दिनों जबलपुर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए. उस दौरान इन बसों को गैरिसन मैदान में खड़ा किया गया. इनकी फोटोग्राफी हुई और जबलपुर के अधिकारियों की प्रशंसा हुई. सभी को उम्मीद थी कि अब इन बसों का इस्तेमाल आम आदमी कर पाएगा लेकिन अक्सर जैसा सरकारी योजनाओं में होता है वही हुआ. अब यह बसें शहर के अलग-अलग इलाकों में खड़ी हैं और बैंक लुट गए हैं. बर्तन बैंक में एक बर्तन नहीं है. कुछ पुरानी पुस्तकें पड़ी हुई हैं लेकिन इनका इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा.

ये खबरें भी पढ़ें...

गद्दे भी हो सकते हैं चोरी : जिस बस को आवास बनाने के लिए तैयार किया गया था, उसमें गद्दे अभी भी हैं लेकिन यह कब तक सुरक्षित रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि चोरों ने बस के कांच ही चुरा लिए हैं, जिस भी दिन किसी चोर की निगाहें उन पर पड़ी वह आसानी से बस के अंदर पड़े गद्दे उठाकर ले जाएगा. गौरतलब है कि सभी को पता है कि बाजार मौजूदा दरों से ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है और इसमें रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार भी होता है. हालांकि मेट्रो बस का काम देख रहे अधिकारी सचिन विश्वकर्मा का कहना है कि ये बसें बर्बाद नहीं हुई है और जल्दी इनका दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा.

कबाड़ हुईं मेट्रो बसों में बनाए गए बर्तन बैंक से सारा सामान चोरी

जबलपुर। जबलपुर नगर निगम अधिकारियों ने कबाड़ से कमाल के नाम से योजना चलाई थी. इसके तहत शहर में कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों को नई शक्ल सूरत दी गई. लेकिन एक बार सुर्खियां बटोरने के बाद ये बसें अब दोबारा कबाड़ होने के लिए छोड़ दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इसमें बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया. इसलिए बहुत नुकसान नहीं होगा.

छवि चमकाने की कोशिश : जबलपुर नगर निगम हर दो-तीन साल में मेट्रो बसों की खरीद करता है. मौजूदा समय में जबलपुर में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसें कबाड़ होने के लिए बस स्टैंड पर छोड़ दी गई हैं. इसे देखते हुए एक अधिकारी के दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों ना इन बसों का इस्तेमाल कुछ ऐसा किया जाए कि मुख्यमंत्री की निगाह में उनकी अच्छी छवि बन जाए .इसलिए जबलपुर में स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों ने कबाड़ हो रही मेट्रो बसों को नई शक्ल देख कर कबाड़ से कमाल नाम का एक नया सिस्टम शुरू किया.

शुरू में लोगों ने योजना को सराहा : योजना के तहत कबाड़ हो चुकी मेट्रो बसों को नई शक्ल देने के लिए इनमें बर्तन बैंक, पुस्तक बैंक, आवास संचालित करने तैयारी की गई. इन बसों में लाखों रुपए खर्च करके रंगरोगन किया गया. इनके अंदर की सीटों को हटाकर मॉडिफाई किया गया और पुस्तक बैंक बनाने के लिए इन्हें तैयार किया गया. इनके अंदर पंखे लगाए गए. पौधे लगाए गए. पूरी बस को नई शक्ल दी गई. शुरुआत में यह योजना अच्छी लग रही थी. लोगों को लग रहा था कि सचमुच में इन कबाड़ हो चुकी बसों का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

बर्तन बैंक में एक भी बर्तन नहीं बचा : बीते दिनों जबलपुर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए. उस दौरान इन बसों को गैरिसन मैदान में खड़ा किया गया. इनकी फोटोग्राफी हुई और जबलपुर के अधिकारियों की प्रशंसा हुई. सभी को उम्मीद थी कि अब इन बसों का इस्तेमाल आम आदमी कर पाएगा लेकिन अक्सर जैसा सरकारी योजनाओं में होता है वही हुआ. अब यह बसें शहर के अलग-अलग इलाकों में खड़ी हैं और बैंक लुट गए हैं. बर्तन बैंक में एक बर्तन नहीं है. कुछ पुरानी पुस्तकें पड़ी हुई हैं लेकिन इनका इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा.

ये खबरें भी पढ़ें...

गद्दे भी हो सकते हैं चोरी : जिस बस को आवास बनाने के लिए तैयार किया गया था, उसमें गद्दे अभी भी हैं लेकिन यह कब तक सुरक्षित रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि चोरों ने बस के कांच ही चुरा लिए हैं, जिस भी दिन किसी चोर की निगाहें उन पर पड़ी वह आसानी से बस के अंदर पड़े गद्दे उठाकर ले जाएगा. गौरतलब है कि सभी को पता है कि बाजार मौजूदा दरों से ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है और इसमें रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार भी होता है. हालांकि मेट्रो बस का काम देख रहे अधिकारी सचिन विश्वकर्मा का कहना है कि ये बसें बर्बाद नहीं हुई है और जल्दी इनका दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.