ETV Bharat / state

Jabalpur News: देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे ने कहा- मुझे अपने महिला होने पर गर्व - देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे

जबलपुर में देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे ने कहा कि मैं जन्म से महिला नहीं थी, लेकिन मुझे अपने महिला होने पर गर्व है. उन्होंने काह कि मेरा परिवार मेरे लड़की बनने के फैसला के खिलाफ था.

Jabalpur News
देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 1:21 PM IST

देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे

जबलपुर। जबलपुर में देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि मुझे अपने महिला होने पर गर्व है. साथ में उन्होंने कहा कि आपका सवाल हो सकता है कि इसमें गर्व करने वाली क्या बात है. दरअसल वीणा के मामले में महिला होना विशेष बात है, क्योंकि वीणा की कहानी कुछ अलग है. वीणा छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाली हैं और यहां उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. वीणा जब थोड़ी सी बड़ी हुई तो उन्हें समझ में आया कि वह एक ट्रांसजेंडर है, उन्होंने जब समाज में ट्रांसजेंडरों के हालात देखें तब उनके पास पुरुष और महिला बनने दोनों का विकल्प था, लेकिन उन्होंने महिला बनना चुना और डॉक्टरों के सहयोग से वह एक महिला बन पाई और वे आज एक सफल महिला है. उनकी पहचान एक सफल मॉडल के तौर पर है जिसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. छत्तीसगढ़ की फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर रही है और वे एक ब्यूटीशियन भी है.

वीणा के लड़की बनने के फैसले के खिलाफ था परिवारः वीणा ने कहा कि मेरा परिवार मेरे लड़की बनने के फैसला के खिलाफ था. इस प्रयास में सबसे पहले उन्हें अपने घर से लड़ाई शुरू करनी पड़ी, जब परिवार के लोगों को उन्होंने तैयार कर लिया. तब पर समाज से लड़ने के लिए उतरी और आज समाज उनसे लड़ने के लिए नहीं बल्कि उनका सम्मान करने के लिए आगे आता है. उनके साथ अपना नाम जोड़ने में लोगों को गर्व महसूस होता है. छत्तीसगढ़ के रायपुर की वीणा अब जबलपुर में भी मॉडलिंग में कैरियर बनाने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दे रही और कुछ चुनिंदा कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं.

Must Read:- जबलपुर से जुड़ी खबरें...

सपने जरूर होते हैं पूरेः वीणा का कहना है कि हम जिस समाज में रहते हैं. उसमें महिलाओं के लिए सब कुछ आसान नहीं है और महिलाओं को अपने सपनों के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन यदि सपने देखने और उनको पूरा करने का जुनून हो, तो एक दिन सपना पूरा जरूर होता है वीणा सेंद्रे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर रही हैं और उनका कहना है कि अब क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी अच्छा काम हो रहा है और मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में भी रायपुर और जबलपुर जैसे इलाकों में भी भविष्य बनाने की संभावना है.

देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे

जबलपुर। जबलपुर में देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि मुझे अपने महिला होने पर गर्व है. साथ में उन्होंने कहा कि आपका सवाल हो सकता है कि इसमें गर्व करने वाली क्या बात है. दरअसल वीणा के मामले में महिला होना विशेष बात है, क्योंकि वीणा की कहानी कुछ अलग है. वीणा छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाली हैं और यहां उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. वीणा जब थोड़ी सी बड़ी हुई तो उन्हें समझ में आया कि वह एक ट्रांसजेंडर है, उन्होंने जब समाज में ट्रांसजेंडरों के हालात देखें तब उनके पास पुरुष और महिला बनने दोनों का विकल्प था, लेकिन उन्होंने महिला बनना चुना और डॉक्टरों के सहयोग से वह एक महिला बन पाई और वे आज एक सफल महिला है. उनकी पहचान एक सफल मॉडल के तौर पर है जिसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. छत्तीसगढ़ की फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर रही है और वे एक ब्यूटीशियन भी है.

वीणा के लड़की बनने के फैसले के खिलाफ था परिवारः वीणा ने कहा कि मेरा परिवार मेरे लड़की बनने के फैसला के खिलाफ था. इस प्रयास में सबसे पहले उन्हें अपने घर से लड़ाई शुरू करनी पड़ी, जब परिवार के लोगों को उन्होंने तैयार कर लिया. तब पर समाज से लड़ने के लिए उतरी और आज समाज उनसे लड़ने के लिए नहीं बल्कि उनका सम्मान करने के लिए आगे आता है. उनके साथ अपना नाम जोड़ने में लोगों को गर्व महसूस होता है. छत्तीसगढ़ के रायपुर की वीणा अब जबलपुर में भी मॉडलिंग में कैरियर बनाने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दे रही और कुछ चुनिंदा कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं.

Must Read:- जबलपुर से जुड़ी खबरें...

सपने जरूर होते हैं पूरेः वीणा का कहना है कि हम जिस समाज में रहते हैं. उसमें महिलाओं के लिए सब कुछ आसान नहीं है और महिलाओं को अपने सपनों के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन यदि सपने देखने और उनको पूरा करने का जुनून हो, तो एक दिन सपना पूरा जरूर होता है वीणा सेंद्रे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर रही हैं और उनका कहना है कि अब क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी अच्छा काम हो रहा है और मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में भी रायपुर और जबलपुर जैसे इलाकों में भी भविष्य बनाने की संभावना है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.