ETV Bharat / state

कोरोना के बीच अब डेंगू की दहशत, जबलपुर में अब तक मिले 104 मरीज, दो पुलिस अधिकारी भी चपेट में - जबलपुर में मलेरिया

जबलपुर में डेंगू बीमारी तेजी से फैलती जा रही है. जिले में अब तक 104 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. पिछले 25 दिनों में एकदम से जिले में मरीजों की संख्या बढ़ी है.

डेंगू बीमारी
डेंगू बीमारी
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 8:14 PM IST

जबलपुर। कोरोना महामारी के बीच अब डेंगू भी लोगों का सिरदर्द बन गया है. जबलपुर में शुरू के 6 महीनों में डेंगू के सिर्फ 6 मरीज मिले थे, लेकिन पिछले 25 दिनों में जबलपुर में तेजी से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी. अब तक जिले में कुल 104 मरीज मिल चुके हैं. दो पुलिस अधिकारी भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिले में अब डेंगू की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग ने बुखार से पीड़ित प्रत्येक मरीज की डेंगू जांच शुरू कर दी है. यह सुविधा जिला मलेरिया अस्पताल में भी शुरू की गई है.

डेंगू बीमारी
डेंगू बीमारी

दो पुलिस अधिकारियों को हुआ डेंगू

शहर में रांझी, दमोह नाका, लाल मिट्टी, सिंधी कैंप में डेंगू के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं. रांझी में तो डेंगू की बीमारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. रांझी सीएसपी एम.पी प्रजापति और थाना प्रभारी आर.के मालिया भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. डेंगू से पीड़ित मरीजों की जांच में खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम मिल रही है. जिनमें से कई मरीजों की डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, हालांकि बुखार के 10 में से तीन-चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है.

जबलपुर में कराया जा रहा सर्वे

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के दौरान कई घरों में डेंगू मच्छरों के लारवा मिले हैं. मलेरिया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घरों में रखे कूलर, गमले, फ्रिज के कंटेनर आदि में लारवा मिल रहे हैं.

अस्पताल में मरीजों की लगी भीड़
अस्पताल में मरीजों की लगी भीड़

जबलपुर में यह है बीमारियों की स्थिति

वर्षमलेरियाडेंगूचिकिनगुनिया
20182308251545
201994393239
2020353934
20210710408

चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

यह होते है डेंगू के लक्षण

व्यक्ति को तेज बुखार आना, गंभीर सिर दर्द होना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना, घबराहट, उल्टी होना और नाक और मसूड़ों से खून बहना, यह सभी डेंगू के लक्षण हैं. डेंगू का यह संक्रमण 2 से 6 दिन बाद सामने आता है. यह बीमारी एडीज मच्छरों के काटने से होती है. वहीं चिकनगुनिया के लक्षण भी डेंगू जैसे ही होते हैं, यह बीमारी भी एडीज मच्छरों के काटने से होती है. चिकनगुनिया के मच्छर आमतौर पर दिन में काटते हैं, समय पर इलाज न मिलने से मरीजों को आंखों को बीमारी हो सकती है.

जबलपुर। कोरोना महामारी के बीच अब डेंगू भी लोगों का सिरदर्द बन गया है. जबलपुर में शुरू के 6 महीनों में डेंगू के सिर्फ 6 मरीज मिले थे, लेकिन पिछले 25 दिनों में जबलपुर में तेजी से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी. अब तक जिले में कुल 104 मरीज मिल चुके हैं. दो पुलिस अधिकारी भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जिले में अब डेंगू की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग ने बुखार से पीड़ित प्रत्येक मरीज की डेंगू जांच शुरू कर दी है. यह सुविधा जिला मलेरिया अस्पताल में भी शुरू की गई है.

डेंगू बीमारी
डेंगू बीमारी

दो पुलिस अधिकारियों को हुआ डेंगू

शहर में रांझी, दमोह नाका, लाल मिट्टी, सिंधी कैंप में डेंगू के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं. रांझी में तो डेंगू की बीमारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. रांझी सीएसपी एम.पी प्रजापति और थाना प्रभारी आर.के मालिया भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. डेंगू से पीड़ित मरीजों की जांच में खून में प्लेटलेट्स की मात्रा कम मिल रही है. जिनमें से कई मरीजों की डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, हालांकि बुखार के 10 में से तीन-चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है.

जबलपुर में कराया जा रहा सर्वे

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मलेरिया विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के दौरान कई घरों में डेंगू मच्छरों के लारवा मिले हैं. मलेरिया विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घरों में रखे कूलर, गमले, फ्रिज के कंटेनर आदि में लारवा मिल रहे हैं.

अस्पताल में मरीजों की लगी भीड़
अस्पताल में मरीजों की लगी भीड़

जबलपुर में यह है बीमारियों की स्थिति

वर्षमलेरियाडेंगूचिकिनगुनिया
20182308251545
201994393239
2020353934
20210710408

चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

यह होते है डेंगू के लक्षण

व्यक्ति को तेज बुखार आना, गंभीर सिर दर्द होना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना, घबराहट, उल्टी होना और नाक और मसूड़ों से खून बहना, यह सभी डेंगू के लक्षण हैं. डेंगू का यह संक्रमण 2 से 6 दिन बाद सामने आता है. यह बीमारी एडीज मच्छरों के काटने से होती है. वहीं चिकनगुनिया के लक्षण भी डेंगू जैसे ही होते हैं, यह बीमारी भी एडीज मच्छरों के काटने से होती है. चिकनगुनिया के मच्छर आमतौर पर दिन में काटते हैं, समय पर इलाज न मिलने से मरीजों को आंखों को बीमारी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.