जबलपुर: जबलपुर के शाही नाला इलाके में 10 वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. परिजन ने पुलिस को बताया है कि "नाबालिग दसवीं में पढ़ती थी और अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल गई थी. उसने बताया कि उसे उल्टियां हो रही हैं. परिवार के लोगों ने तुरंत मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस नाबालिग की मौत की जांच कर रही है.
नाबालिग की मौत के दो कारण: पुलिस नाबालिग की मौत की जांच कर रही है, क्योंकि जिस उम्र में ये छात्रा थी उस उम्र में आत्महत्या के दो मुख्य कारण हो सकते हैं. पहला कारण पढ़ाई का तनाव रहता है, इसमें भी अक्सर बच्चे तनाव नहीं झेल पाते और परेशान होकर गलत कदम उठा लेते हैं और दूसरा कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है. आज कल मोबाइल के दौर में कम उम्र के बच्चे प्रेम प्रसंग में लिप्त हो जाते हैं और कई बार वे गलतियां कर बैठते हैं जिससे ऐसे कदम उठा लेते हैं.
ये खबरें जरूर पढ़ें... .Bhopal Crime News: मंत्री मोहन यादव के बंगले पर तैनात होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार |
तिलवारा पुलिस ने दर्ज किया केस: फिलहाल तिलवारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है. नाबालिग के परिवार के लोगों के साथ ही उसके दोस्तों और सहेलियों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसका मोबाइल भी खंगाला जा रहा है, ताकि इस बात की जानकारी निकाली जा सके कि आखिर दसवीं की छात्रा को आत्महत्या क्यों करनी पड़ी.