जबलपुर। युवक की हत्या की घटना 19 फरवरी की रात की है. जब नीरज लोधी सगड़ा मैदान के पास नाबालिग किशोर के पास पहुंचा और उसकी दुकान के पास खड़ा होकर शराब पीने लगा. शराब पीने के बाद नीरज दुकान पहुंचा और गुटखा मांगने लगा, जिस पर किशोर ने दुकान बंद होने की बात कहीं और गुटखा नही दिया. तभी नीरज ने किशोर को थप्पड़ मार दिया. नीरज लोधी गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करता रहा. तभी किशोर ने पास रखा फावड़ा उठाया और नीरज के सिर पर हमला कर दिया।.
सीसीटीवी फुटेज से मिला क्लू : किशोर तब तक नीरज को मारता रहा जब तक की उसकी जान नहीं निकल गई. नीरज को मारने के बाद आरोपी ने उसका मोबाइल निकाला और सिम को जला दिया. इसके बाद आरोपी अपने घर चला गया. 20 फरवरी को स्थानीय लोगों ने तिलवारा थाना पुलिस को सूचना दी कि किसी की खून से सनी लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. हत्या के बाद तिलवारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालें. एएसपी क्राइम समर वर्मा ने बताया कि आसपास पूछताछ की, तभी पता चला कि घटनास्थल के पास स्थित पान की दुकान में 19 फरवरी की रात नीरज स्कूटी से आया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने दुकान संचालक किशोर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी किशोर ने बताया कि वह मुझे मार रहा था. इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
Must Read: अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें ... |
बैंड बाजा वालों की तीन बाइक फूंकीं : जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र स्थित बिजौरी के डोंगर झांसी गांव में होने जा रही शादी समारोह में शामिल होने के लिए 9 सदस्यीय बैंड दल पाटन एवं गोटेगांव से डोंगर झांसी पहुंचा था. बारात लगने के कुछ देर बाद ही अलग-अलग गानों की फरमाइश का दौर शुरू हुआ, जिसे पूरा न कर पाने पर अज्ञात आरोपियों ने बैंड बाजे वालों के वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि डोंगर झांसी गांव में रहने वाले धनराज ठाकुर की बेटी की बारात धनवंतरी नगर के परसवाड़ा से पहुंची थी. तभी करीब 12 बजे बारात लग रही थी तभी उसी बीच किसी अज्ञात आरोपियों ने बैंड बजाने के लिए पाटन एवं गोटेगांव से पहुंचे बैंड बाजे वालों की तीन बाइकों में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी.