ETV Bharat / state

Jabalpur ITBP Training कम्युनिकेशन के मामले में चीन की हर चाल को बेनकाब करेगी ITBP, जबलपुर में ट्रेनिंग - एशिया के सबसे पुराने टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर

इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस आईटीबीपी ITBP अब सरहद पर चीन को तकनीकी मोर्चे पर मात देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए आईटीबीपी को जबलपुर में स्थित एशिया के सबसे पुराने टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में एक ख़ास तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये ट्रेनिंग लेने के बाद आईटीबीपी की टीमें चीन से मुकाबला करने मे सक्षम हो जाएंगी, ऐसी उम्मीद ट्रेनिंग देने वालों ने जताई है. jabalpur mp ITBP, ITBP special training, Asia oldest telecom center, Expose China every move

Jabalpur ITBP Training
ITBP जबलपुर में चल रही ट्रेनिंग
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:29 PM IST

जबलपुर। ट्रांसमिशन और ऑप्टिकल फाइबर से कम्युनिकेशन की फील्ड में बॉर्डर पर कैसे चीन को मात दी जाए. इसकी टेक्निकल ट्रेनिंग जबलपुर के बीआरटीटीसी यानि भीमराव अंबेडकर टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में दी जा रही है. 10 दिनों की इस ख़ास ट्रेनिंग की शुरुआत सोमवार से की गई है. इसमें आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडडेंट डीपी कुलश्रेष्ठ और आईटीबीपी के चुनिंदा ट्रेनर्स शामिल हुए हैं. आईटीबीपी के इन ट्रेनर्स को अगले 10 दिनों तक एडवांस ट्रांसमिशन एंड ऑप्टिकल फाईबर पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी.

ITBP जबलपुर में चल रही ट्रेनिंग

आईटीबीपी की ट्रेनिंग से कोंडागांव के युवाओं को मिला नया जीवन, बस्तर फाइटर्स में हुआ चयन

चीन को मिलेगा करारा जवाब : देश के बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवान तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से दुश्मन देशों को परास्त कर सकेंगे. बता दें कि बॉर्डर पर आईटीबीपी को अपना कम्यूनिकेशन गोपनीय रखने की बड़ी चुनौती से जूझना होता है, क्योंकि चीन की तरफ से लगातार कम्युनिकेशन इंटरसेप्ट करने की कोशिशें की जाती हैं. ऐसे में चीन के साथ सरहद पर तकनीकी और रणनीतिक मोर्चे के हिसाब से ये ट्रेनिंग अहम होने जा रही है. jabalpur mp ITBP, ITBP special training, Asia oldest telecom center, Expose China every move

Jabalpur ITBP Training
ITBP जबलपुर में चल रही ट्रेनिंग

जबलपुर। ट्रांसमिशन और ऑप्टिकल फाइबर से कम्युनिकेशन की फील्ड में बॉर्डर पर कैसे चीन को मात दी जाए. इसकी टेक्निकल ट्रेनिंग जबलपुर के बीआरटीटीसी यानि भीमराव अंबेडकर टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में दी जा रही है. 10 दिनों की इस ख़ास ट्रेनिंग की शुरुआत सोमवार से की गई है. इसमें आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडडेंट डीपी कुलश्रेष्ठ और आईटीबीपी के चुनिंदा ट्रेनर्स शामिल हुए हैं. आईटीबीपी के इन ट्रेनर्स को अगले 10 दिनों तक एडवांस ट्रांसमिशन एंड ऑप्टिकल फाईबर पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग दी जाएगी.

ITBP जबलपुर में चल रही ट्रेनिंग

आईटीबीपी की ट्रेनिंग से कोंडागांव के युवाओं को मिला नया जीवन, बस्तर फाइटर्स में हुआ चयन

चीन को मिलेगा करारा जवाब : देश के बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवान तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से दुश्मन देशों को परास्त कर सकेंगे. बता दें कि बॉर्डर पर आईटीबीपी को अपना कम्यूनिकेशन गोपनीय रखने की बड़ी चुनौती से जूझना होता है, क्योंकि चीन की तरफ से लगातार कम्युनिकेशन इंटरसेप्ट करने की कोशिशें की जाती हैं. ऐसे में चीन के साथ सरहद पर तकनीकी और रणनीतिक मोर्चे के हिसाब से ये ट्रेनिंग अहम होने जा रही है. jabalpur mp ITBP, ITBP special training, Asia oldest telecom center, Expose China every move

Jabalpur ITBP Training
ITBP जबलपुर में चल रही ट्रेनिंग
Last Updated : Sep 5, 2022, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.