जबलपुर। सड़क हादसे में मौत का शिकार होने वाली जबलपुर की एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा मृतिका रूबी ठाकुर को शनिवार को उनके सहपाठियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. (Jabalpur Medical Students) नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में डीन कार्यालय के समक्ष मेडिकल के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिलिज्म कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टरों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर सभी ने अपने हाथों में मोमबत्तियां लेकर रूबी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
छात्रों ने उठाए यातायात व्यवस्था पर सवाल: मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि रूबी बहुत ही हंसमुख और मिलनसार थी. पढ़ाई में भी सबसे होशियार छात्रा थी उसके इस तरह से दुर्घटना का शिकार होने का सभी को गम है. वहीं छात्रों ने आईसीयू में भर्ती सौरभ ओझा के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की. इसके अलावा छात्रों ने मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों में वृद्धि को रोकने एवं यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार से आवाज उठाई है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रक चालक अभी फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की विशेष टीम लगी हुई है.
जबलपुर में कंझावला जैसा दर्दनाक हादसा, ट्रक ने 500 मीटर तक मेडिकल छात्रा को घसीटा, मौत
क्या था मामला: 4 जनवरी को रात्रि करीब दस बजे छात्रा रूबी ठाकुर अपने साथी सौरभ ओझा के साथ होटल में खाना खाने के बाद बाइक से मेडिकल कैंपस लौट रही थी इसी दौरान सर्विस लाइन से चौराहे की तरफ आ रहे थे तभी सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. तभी साथी छात्र सौरभ टक्कर लगने के बाद दूसरी तरफ गिर गया, वहीं छात्रा बाइक सहित ट्रक के पिछले चके में फंस गई. घटना के वक्त मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को आवाज लगाई उसी दौरान ट्रक चालक तेजी से भागने लगा और छात्रा को घसीटते हुए 500 मीटर से ज्यादा ले गया, जिससे छात्रा की मौत हो गई. इसके अलावा घायल छात्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल जहां घायल छात्र का इलाज चल रहा है.