जबलपुर। कटनी में पदस्थ टीआई संदीप अयाची के खिलाफ एक महिला आरक्षक की शिकायत पर महिला थाना जबलपुर में दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद टीआई संदीप अयाची फरार चल रहे था. तभी पुलिस को सूचना मिली कि संदीप अयाची कोर्ट में पेश होने आ रहा है. तभी पुलिस ने कोर्ट के बाहर से अयाची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद अयाची के अधिवक्ता ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी. जहाँ अदालत ने थाना प्रभारी के अग्रिम जमानत याचिका निरस्त कर दी थी.
वकील ने घर में लगाई थी फांसी : गिरफ्तारी के बाद थाना प्रभारी ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था. हाईकोर्ट जस्टिस ने आवेदन पर सुनवाई की थी. एकलपीठ ने आवेदन पर पुन: सुनवाई निर्धारित की थी. आवेदक की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त तथा अधिवक्ता अनुराग साहू उपस्थित हुए थे. लंच के बाद अधिवक्ता अनुराग साहू ने अपने आधारताल स्थित घर पहुंचने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर साथी अधिवक्ता उसके घर पहुंचे और शव लेकर हाईकोर्ट परिसर आ गए. आक्रोशित अधिवक्ता शव लेकर चीफ जस्टिस के कोर्ट तक पहुंच गए और मिलने के लिए हंगामा करने लगे.
वकील का शव रखकर हुआ था हंगामा : आक्रोशित अधिवक्ताओं का आरोप था कि सुनवाई के दौरान जज तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त द्वारा विपरित टिप्पणी किए जाने के कारण अधिवक्ता अनुराग साहू ने आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल हाईकोर्ट परिसर में पहुंच गया था. पुलिस बल ने आक्रोशित अधिवक्ताओं को चीफ जस्टिस कोर्ट से हटाया तो वह परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद उन्होंने राज्य अधिवक्ता परिषद के बिल्डिंग में स्थित वरिष्ठ अधिवकता मनीष दत्त के ऑफिस में आग लगा दी.
वकीलों की पुलिस से हुई थी झड़प : इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से झड़प भी हुई. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि 16 विभिन्न अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर वा कोर्ट के अंदर हुई घटना को लेकर अधिवक्ता सचिन गुप्ता पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा एनएसए के आदेश जारी किए गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Jabalpur high court Hungama case) (Advocate Sachin Gupta arrested NSA) (Advocate sent jail) (16 cases various sections)