ETV Bharat / state

अजब-गजब MP! पड़ोसी पर लगाया मुर्गी चोरी का आरोप, फरियादी ही निकला आरोपी, जांच में हुआ ये खुलासा

Jabalpur Hen Theft Case: जबलपुर में युवक ने अपने पड़ोसी पर मुर्गी चोरी करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने अपनी जांच में खुलासा किया कि इसकी चोरी शिकायतकर्ता ने की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिकायतकर्ता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी है.

Jabalpur Crime News
पड़ोसी पर लगाया मुर्गी चोरी का आरोप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 4:44 PM IST

आरोपी ने पड़ोसी पर लगाया मुर्गी चोरी का आरोप

जबलपुर। एमपी अजब है और सबसे गजब है, क्योंकि एमपी के किस्से भी सबसे अजब-गजब है. पिछले दिनों रतन-टाटा की लड़ाई के चलते एक बकरी की हत्या कर दी गई थी. जहां बकरी की हत्या के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन इस बार फिर अनोखा एवं अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने पड़ोसी पर मुर्गी चोरी करने का आरोप लगाया है, लेकिन पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला, जिसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत करने के आरोप में शिकायतकर्ता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी.

ये है मामलाः जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर चरगवां थाना क्षेत्र के सूखा गांव का मामला है, जहां सूखा गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में एक शिकायत कि उसकी दो मुर्गी पड़ोसी ने चुरा ली है और मारकर दोनों मुर्गियों को खा लिया है. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो मामला ही कुछ अलग निकला. पुलिस को जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता ने ही अपने घर की मुर्गी चोरी की है और दोस्तों के साथ मिलकर उनको मारकर दारु-मुर्गा की पार्टी कर ली है. पड़ोसी से विवाद के चलते मुर्गी चोरी का आरोप उस पर लगा दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि "व्यक्ति की शिकायत के बाद पड़ोसी व आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने दो दिन पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर दारू मुर्गा की पार्टी की थी. इसी आधार पर जब पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो शिकायर्ता ने खुद मुर्गी चोरी करना स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत करने के आरोप में लल्लू बसोर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी."

ये भी पढ़ें :-

झूठी शिकायत करने पर शिकायर्ता पर कार्रवाईः इस मामले में थाना प्रभारी विनोद पाठक ने कहा, ''थाना क्षेत्र के सूखा गांव के एक व्यक्ति पर मुर्गी चोरी करने का आरोप लगाया था. जब इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता ने ही मुर्गियों को चोरी करके खा लिया है. पुलिस ने आरोपी शिकायत पर झूठी शिकायत करने के आरोप में उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है.

आरोपी ने पड़ोसी पर लगाया मुर्गी चोरी का आरोप

जबलपुर। एमपी अजब है और सबसे गजब है, क्योंकि एमपी के किस्से भी सबसे अजब-गजब है. पिछले दिनों रतन-टाटा की लड़ाई के चलते एक बकरी की हत्या कर दी गई थी. जहां बकरी की हत्या के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन इस बार फिर अनोखा एवं अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने पड़ोसी पर मुर्गी चोरी करने का आरोप लगाया है, लेकिन पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला, जिसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत करने के आरोप में शिकायतकर्ता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी.

ये है मामलाः जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर चरगवां थाना क्षेत्र के सूखा गांव का मामला है, जहां सूखा गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में एक शिकायत कि उसकी दो मुर्गी पड़ोसी ने चुरा ली है और मारकर दोनों मुर्गियों को खा लिया है. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो मामला ही कुछ अलग निकला. पुलिस को जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता ने ही अपने घर की मुर्गी चोरी की है और दोस्तों के साथ मिलकर उनको मारकर दारु-मुर्गा की पार्टी कर ली है. पड़ोसी से विवाद के चलते मुर्गी चोरी का आरोप उस पर लगा दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि "व्यक्ति की शिकायत के बाद पड़ोसी व आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने दो दिन पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर दारू मुर्गा की पार्टी की थी. इसी आधार पर जब पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो शिकायर्ता ने खुद मुर्गी चोरी करना स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत करने के आरोप में लल्लू बसोर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी."

ये भी पढ़ें :-

झूठी शिकायत करने पर शिकायर्ता पर कार्रवाईः इस मामले में थाना प्रभारी विनोद पाठक ने कहा, ''थाना क्षेत्र के सूखा गांव के एक व्यक्ति पर मुर्गी चोरी करने का आरोप लगाया था. जब इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता ने ही मुर्गियों को चोरी करके खा लिया है. पुलिस ने आरोपी शिकायत पर झूठी शिकायत करने के आरोप में उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.