जबलपुर। जबलपुर के बरगी बांध में अधिकतम जल स्तर से ज्यादा पानी आने की वजह से बरगी बांध के 21 गेटों के ऊपर से पानी ओवरफ्लो कर रहा है. ऐसे में बरगी बांध के 7 गेट 1 मीटर तक खोल दिए गए हैं. बरगी बांध का मौजूदा जल स्तर 422.50 मीटर हो गया है और लगातार बांध में पानी की आवक बनी हुई है, क्योंकि बरगी बांध के कैचमेंट इलाके मंडला, डिंडोरी में लगातार बारिश हो रही है.
इस साल तीन बार खोले गये बरगी बांध के गेट: दरअसल, बरगी बांध के अलग-अलग समय पर गेट खोले जाते हैं. इस साल यह तीसरा मौका है जब बरगी बांध के 7 गेटों को खोला गया है. बरसाती सीजन को देखते हुए बांध में पानी के स्तर को निर्धारित करना होता है. आज की तारीख में बरगी बांध अपने अधिकतम जल स्तर तक भरा हुआ है, लेकिन अभी भी इसमें लगातार आ रहे पानी की वजह से बरगी बांध के गेटों को खोलने का निर्णय लेना पड़ा. बरगी बांध प्रबंधन इसी पशो पेश में है कि कहीं ऐसा न हो कि ज्यादा पानी रिलीज कर दिया जाए और बाद में बांध का जल स्तर नीचे पहुंच जाए.
ये भी पढ़ें: |
अचानक से खोले गए गेट की वजह से नर्मदा के नीचे के क्षेत्रों में समस्या खड़ी हो सकती है, क्योंकि नर्मदा नदी के कई घाटों पर धार्मिक कार्यों के चलते लोग मौजूद रहते हैं. हालांकि नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा पानी इन घाटों तक लगभग 12 से 15 घंटे में पहुंच पाता है.
जबलपुर में रुक-रुक कर लगातार हो रही है बारिश: इस साल अभी तक जबलपुर में 1345 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से कुछ अधिक है और अभी भी मौसम विभाग लगातार तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी दे रहा है. जबलपुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है यही स्थिति बरगी बांध के कैचमेंट इलाकों में भी है. वहां पर भी रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है इसकी वजह से नर्मदा नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है ऐसी स्थिति बनी रही तो बरगी बांध के गेटों को खुला रखना होगा और शायद कुछ और गेटों को भी खोलने की स्थिति बन सकती है.