जबलपुर। जिले के हनुमानताल थाना क्षेत्र के मक्का नगर में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे शार्ट-सर्किट के कारण गोदाम में आग लग जाने से मां और बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना में कई लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. फिलहाल दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है. कारखाने में रूई रखी होने के कारण आग ने कुछ समय में विकराल रूप धारण कर लिया था. घटना के समय कारखाने में सिर्फ मां-बेटी थी.
मां-बेटी की मौत: घटना को लेकर बताया गया कि, मक्का नगर में एक मकान पर गद्दे बनाने का काम किया जाता था. संचालक का भाई कारखाना खोलने के बाद कहीं चला गया था. तभी अचानक आग लग गई. इसमें झुलसने से एक बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा नगर निगम अमला ने आग को बमुश्किल काबू किया. हादसे की खबर पाकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मौके पर पहुंचे. पीड़ितों को ढांढस बंधाया.
उज्जैन में बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, यात्रियों ने बचाई जान
शार्ट-सर्किट से भड़की आग: थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि, मक्का नगर गली नंबर-7 में अषरफ मंसूरी का गद्दा कारखाना है. कारखाने में गद्दो में भरने के लिए रूई रखी हुई थी. मोहल्ले में रहने वाली 26 साल की नगिना गद्दे में रूई भरने का काम करती थी. महिला के साथ उसकी 6 साल की बच्ची भी आती थी. मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे शार्ट-सर्किट के कारण गोदाम में आग भड़क गई. इसमें एक 6 माह की बच्ची और उसकी मां की आग में जलने से मौत हो गई है. अन्य लोग छत में फंसे थे. जिन्हें निकाल लिया गया है. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है.