जबलपुर। समीर ने इस बार सलमान खान से मिलने की ठान ली है. अपने फेवरेट हीरो से मिलने के लिए समीर जबलपुर से मुंबई रवाना हुए हैं, लेकिन किसी हवाई जहाज या ट्रेन से नहीं बल्कि साइकिल से. 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है और समीर सलमान से मिलकर उन्हें बधाई देना चाहते हैं. समीर ने साइकिल से मुंबई जाने की पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. एक साधारण साइकिल में उन्होंने बैटरी लगवाई, जिसे स्पीकर, लाइट और फोन से कनेक्ट कर लिया. जिससे सफर मनोरंजक हो सके.
दोस्तों ने रवाना किया : बैटरी लगवाने से साइकिल से दिन और रात में सफर करने में आसानी होगी. समीर के रवाना होने के समय उनके दोस्तों ने फूलमाला पहनाई और मीठा दही खिलाकर सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. ठंड के इस मौसम में महज 5 दिनों में लगभग 1100 किलोमीटर का सफर साइकिल से करना काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन समीर ने अपना लक्ष्य तय कर लिया है. इसके पहले भी समीर, सलमान खान के जबरा फैन होने का उदाहरण पेश कर चुके हैं.
75वें स्वतंत्रता दिवस पर सलमान खान का फैंस को बड़ा तोहफा, Tiger 3 की रिलीज डेट का एलान
दाहिने हाथ में टैटू बनवाया : 4 साल पहले उन्होंने अपनी पलकों पर सलमान का नाम लिखवाया था. इसके बाद सीने पर सलमान खान की फिल्मों के नाम से सलमान की तस्वीर का एक टैटू बनवाया. कुछ दिन पहले समीर ने अपने दाहिने हाथ पर सलमान की पसंदीदा तस्वीर का एक और टैटू बनवाया है. बहरहाल, सलमान खान का यह जबरा फैन मुंबई के लिए रवाना हो चुका है. उसकी मुलाकात सलमान खान से हो पाती है या नहीं यह 27 दिसंबर को ही पता चल सकेगा.