ETV Bharat / state

सलमान खान का जबरा फैन, बर्थडे विश करने जबलपुर से साइकिल से 1100 किमी दूर मुंबई रवाना - दाहिने हाथ में टेटू बनवाया

फिल्मी सितारों के एक से बढ़कर एक फैंस होते हैं, जो अपने चहेते सितारे को देखने और उनसे मिलने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे ही जबलपुर के एक युवा समीर हैं, जो फिल्म अभिनेता सलमान खान के प्रशंसक हैं. वे बीते 4 सालों से भाईजान से मिलने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं, फिलहाल समीर ने ठाना है कि इस बार वे सलमान खान को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए जबलपुर से मुंबई तक 1100 किमी का सफर साइकिल से तय करके जाएंगे. समीर यात्रा पर निकल चुके हैं. (Jabalpur Fan of Salman Khan)

fan of Salman Khan left for Mumba
सलमान खान का जबरा फैन
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 11:50 AM IST

सलमान खान का जबरा फैन

जबलपुर। समीर ने इस बार सलमान खान से मिलने की ठान ली है. अपने फेवरेट हीरो से मिलने के लिए समीर जबलपुर से मुंबई रवाना हुए हैं, लेकिन किसी हवाई जहाज या ट्रेन से नहीं बल्कि साइकिल से. 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है और समीर सलमान से मिलकर उन्हें बधाई देना चाहते हैं. समीर ने साइकिल से मुंबई जाने की पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. एक साधारण साइकिल में उन्होंने बैटरी लगवाई, जिसे स्पीकर, लाइट और फोन से कनेक्ट कर लिया. जिससे सफर मनोरंजक हो सके.

fan of Salman Khan left for Mumba
सलमान खान का जबरा फैन

दोस्तों ने रवाना किया : बैटरी लगवाने से साइकिल से दिन और रात में सफर करने में आसानी होगी. समीर के रवाना होने के समय उनके दोस्तों ने फूलमाला पहनाई और मीठा दही खिलाकर सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. ठंड के इस मौसम में महज 5 दिनों में लगभग 1100 किलोमीटर का सफर साइकिल से करना काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन समीर ने अपना लक्ष्य तय कर लिया है. इसके पहले भी समीर, सलमान खान के जबरा फैन होने का उदाहरण पेश कर चुके हैं.

fan of Salman Khan left for Mumba
सलमान खान का जबरा फैन

75वें स्वतंत्रता दिवस पर सलमान खान का फैंस को बड़ा तोहफा, Tiger 3 की रिलीज डेट का एलान

दाहिने हाथ में टैटू बनवाया : 4 साल पहले उन्होंने अपनी पलकों पर सलमान का नाम लिखवाया था. इसके बाद सीने पर सलमान खान की फिल्मों के नाम से सलमान की तस्वीर का एक टैटू बनवाया. कुछ दिन पहले समीर ने अपने दाहिने हाथ पर सलमान की पसंदीदा तस्वीर का एक और टैटू बनवाया है. बहरहाल, सलमान खान का यह जबरा फैन मुंबई के लिए रवाना हो चुका है. उसकी मुलाकात सलमान खान से हो पाती है या नहीं यह 27 दिसंबर को ही पता चल सकेगा.

fan of Salman Khan left for Mumba
सलमान खान का जबरा फैन

सलमान खान का जबरा फैन

जबलपुर। समीर ने इस बार सलमान खान से मिलने की ठान ली है. अपने फेवरेट हीरो से मिलने के लिए समीर जबलपुर से मुंबई रवाना हुए हैं, लेकिन किसी हवाई जहाज या ट्रेन से नहीं बल्कि साइकिल से. 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है और समीर सलमान से मिलकर उन्हें बधाई देना चाहते हैं. समीर ने साइकिल से मुंबई जाने की पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. एक साधारण साइकिल में उन्होंने बैटरी लगवाई, जिसे स्पीकर, लाइट और फोन से कनेक्ट कर लिया. जिससे सफर मनोरंजक हो सके.

fan of Salman Khan left for Mumba
सलमान खान का जबरा फैन

दोस्तों ने रवाना किया : बैटरी लगवाने से साइकिल से दिन और रात में सफर करने में आसानी होगी. समीर के रवाना होने के समय उनके दोस्तों ने फूलमाला पहनाई और मीठा दही खिलाकर सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. ठंड के इस मौसम में महज 5 दिनों में लगभग 1100 किलोमीटर का सफर साइकिल से करना काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन समीर ने अपना लक्ष्य तय कर लिया है. इसके पहले भी समीर, सलमान खान के जबरा फैन होने का उदाहरण पेश कर चुके हैं.

fan of Salman Khan left for Mumba
सलमान खान का जबरा फैन

75वें स्वतंत्रता दिवस पर सलमान खान का फैंस को बड़ा तोहफा, Tiger 3 की रिलीज डेट का एलान

दाहिने हाथ में टैटू बनवाया : 4 साल पहले उन्होंने अपनी पलकों पर सलमान का नाम लिखवाया था. इसके बाद सीने पर सलमान खान की फिल्मों के नाम से सलमान की तस्वीर का एक टैटू बनवाया. कुछ दिन पहले समीर ने अपने दाहिने हाथ पर सलमान की पसंदीदा तस्वीर का एक और टैटू बनवाया है. बहरहाल, सलमान खान का यह जबरा फैन मुंबई के लिए रवाना हो चुका है. उसकी मुलाकात सलमान खान से हो पाती है या नहीं यह 27 दिसंबर को ही पता चल सकेगा.

fan of Salman Khan left for Mumba
सलमान खान का जबरा फैन
Last Updated : Dec 24, 2022, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.