जबलपुर। शहर में आज दिशा की बैठक हुई. इस बैठक में सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, नंदनी मरावी समेत तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए. साथ ही पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत, बरगी विधायक संजय यादव और जबलपुर उत्तर मध्य के विधायक विनय सक्सेना भी बैठक में मौजूद रहे. जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक जिले के तमाम छोटे और बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.
शहर में आईपीएल खेलों के लिए स्टेडियम, जबलपुर टाइगर सफारी और टेक्नोलॉजी पार्क के लिए 20 एकड़ जमीन समेत कई मुद्दे बैठक में चर्चा का विषय रहे. इस बैठक में सबसे ज्यादा आपत्तियां जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी के कामकाज पर उठाए. दरअसल आरोप लग रहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही विकास कार्य करवाया जा रहा है. ये कार्य भी बड़ी धीमी रफ्तार से चल रहा है. इसलिए इन विकास कार्यों को शहर के दूसरे इलाकों तक पहुंचाने की बात कही गई.
खास तौर पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर्स को शहर के अलग-अलग इलाकों में विकसित करने का मुद्दा भी उठा. बैठक में आईपीएल जैसी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए एक स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है. इसके साथ ही जबलपुर में टाइगर सफारी के काम को तेज गति से करने की बात कही गई. बहरहाल, बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है. अगर ये प्रोजेक्ट जमीन पर उतरते हैं तो शहर की तस्वीर बदल सकती है.