जबलपुर (PTI). मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मरने और एक गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. हादसा शुक्रवार को हुआ. जहां पार्किंग में खड़ी लॉरी से ट्रक जा टकराया. पुलिस अधिकारी ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है. यह घटना जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर गोसलपुर थाना इलाके के टोल प्लाजा के पास की बताई जा रही है.
अधिकारी ने बताया- सिथोरा की सब डिविजनल ऑफिसर पारुल शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रकाश बर्मन ( ट्रक ड्राइवर और क्लीनर), संदीप उपाध्याय, संदीप बर्मन और शिवम कुशवाह के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाकि लोगों की अस्पताल ले जाते समय हुई. घायल पवन कुशवाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे सभी स्थिर वाहन के पास खड़े थे. ट्रक कटनी जा रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें... |
धार में भीषण हादसा, 1 की मौत: इधर, धार के खलघाट के फोरलेन के गणपति घाट पर भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां शुक्रवार की दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ब्रेक फेल ट्राले ने आगे चल रही, यात्रियों से भरी बस के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस आगे चल रहे दूसरे ट्राले में जा घुसी. हादसे के बाद बस का ड्राइवर फंस गया. इन दोनों के बीच एक कार ट्राले और बस के बीच बुरी तरह नीचे दब गई. घटना धामनोद थाने की बताई जा रही है.
हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आया है. बाइक पर पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे, जिन्हें चोट आई है. हादसे में करीबन 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें बड़वी की रहने वाली अनीता (33 साल), खरगोन की माधुरी पति दीपक (23 साल), मोहित पिता दीपक (4 साल), दीपक पिता हजारीलाल (25 साल), उमरबन के रहने वाले संतोष पिता कैलाश (21 साल) , इंदौर के रहने वाले रमेश पिता सत्यनारायण (70 साल) वहीं एक मृतक शामिल है. सभी घायलों को धामनोद के अस्पताल में रैफर किया गया है.