जबलपुर। पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय ग्राम बरगी निवासी अमित तिवारी का शव दोपहर करीब 1 बजे के लगभग भैंस चराने वाले एक व्यक्ति पुलिया के नीचे पानी में उतराते देखा. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया. साथ ही मोटरसाइकिल बाहर निकाला गया. अमित एक दिन पहले शाम को 8:30 बजे खाना खाने के बाद बजरंगबाड़ा के पास स्थित रेस्टोरेंट जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रात 10 बजे तक वह रेस्टोरेंट्स नहीं पहुंचा. इस बीच अमित के बड़े भाई ने रेस्टोरेंट में बैठे सबसे छोटे भाई अरविंद को फोन लगाकर पूछा कि अमित रेस्टोरेंट आया कि नहीं अरविंद ने जवाब दिया कि अमित भैया अभी रेस्टोरेंट नहीं आए हैं.
फोन करके किसने बुलाया : मृतक के बड़े भाई आनंद तिवारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे के लगभग अमित को फोन लगाया गया. अमित ने बताया कि वह रेस्टोरेंट पहुंचने वाला है. कुछ देर बाद अमित मोटरसाइकिल से रेस्टोरेंट पहुंचा, जहां उसका सबसे छोटा भाई अरविंद पहले से मौजूद था. रेस्टोरेंट पहुंचते ही अमित के मोबाइल की घंटी बजी और सामने वाले व्यक्ति ने अमित से कहा कि आपसे मिलना है. अमित गाड़ी लौटाकर संबंधित व्यक्ति से मिलने चला गया. रात में आनंद ने अमित को कई बार फोन लगाया.
मंदिर में दर्शन करने गए युवक की बेरहमी से हत्या, शिवलिंग के पास पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
साजिश के तहत हत्या करने का आरोप : इसके बाद अमित का फोन कवरेज एरिया से बाहर और स्विच ऑफ बता रहा था. मृतक अमित के बड़े भाई आनंद, अरविंद का आरोप है कि पूरे मामले को साजिश के तहत दुर्घटना दिखाया गया. पूरी साजिश के तहत हत्या की वारदात अंजाम दी गई और इससे दुर्घटना दिखाया जा रहा है.पुलिस सीडीआर के माध्यम से आखिरी बार अमित के साथ किससे बात हुई, इसकी जांच करे. वहीं, सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी का कहना है कि एफएसएल की टीम ने नमूने लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीडीआर के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. (Jabalpur dead body Found) (Body found under culvert) (Family alleges conspiracy murder)