जबलपुर। मोबाइल के दिन-ब-दिन बढ़ते उपयोग के साथ ही इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आ रहे हैं. जबलपुर साइबर पुलिस ने एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक ही आईएमईआई नंबर से करीब एक लाख मोबाइलों के संचालित होने की आशंका जताई गई है. पुलिस ने अकेले जबलपुर में तीन हजार मोबाइलों का एक ही आईएमईआई नंबर चलाने का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में जयंती कॉन्प्लेक्स स्थित मोबाइल दुकान संचालक प्रदीप ठाकुर को हिरासत में लिया और उसके पास से करीब 125 मोबाइल भी बरामद किया है. ये सभी मोबाइल एक ही IMEI नंबर पर रजिस्टर्ड हैं.
तकनीकी लाभ उठाकर कुछ मोबाइल टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट्स इसका आईएमईआई नंबर भी हैक कर रहे हैं. जबलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि जयंती कॉन्प्लेक्स में स्थित एक मोबाइल शॉप संचालक प्रदीप ठाकुर मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलकर बेच रहा है. जब इसकी जांच की गई तो हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई हैं. वीवो कंपनी के डेमो सेट के एक ही आईएमईआई पर जबलपुर में करीब तीन हजार से ज्यादा मोबाइल रजिस्टर्ड किए गए हैं. जिनमें से अभी तक 125 मोबाइल पुलिस ने आरोपी से जब्त कर लिए गए हैं.
जबलपुर रेंज आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि अभी तक इन मोबाइल का किसी अपराध में शामिल होना नहीं पाया गया है, लेकिन देश भर में एक लाख मोबाइलों का एक ही आईएमईआई नंबर से संचालित होना गंभीर मामला है. अभी तक करीब पचास हजार मोबाइल के संबंध में जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित संबंधित कंपनियों को दी गई है. आईजी विवेक शर्मा ने जल्द बड़े नेटवर्क के खुलासे उम्मीद जताई है.