ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी बनना चाहता है गैंगस्टर - एमपी न्यूज

Youth Murdered in Jabalpur: संस्कारधानी जबलपुर में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर यह अंदाजा लगाया सकता है कि वह छोटी सी उम्र में अपराध की दुनिया में राज करना चाहता है.

Youth Murdered in Jabalpur
जबलपुर में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:15 AM IST

जबलपुर में युवक की हत्या

जबलपुर। संस्कारधानी में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस प्रशासन को चेलेंज दे रहे हैं. जबलपुर के हृदय स्थल मढ़ाताल सिविक सेंटर के भारतमाता चौक पर सात से आठ बदमाशों ने एक 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

20 साल के युवक की नृशंस हत्या : बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय लकडगंज निवासी मोहम्मद मुशाहिद खान नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ सिविक सेंटर चौपाटी में खाने-पीने के लिए पहुंचा था. इस बीच इस युवक को करीब आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया और पुराने वाद विवाद को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी. वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि सुजल सोनकर नाम के युवक ने अपने करीब आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर मुशाहिद पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मुशाहिद के दोस्तों द्वारा इसकी जानकारी मुशाहिद के परिजनों और पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मुशाहिद को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची जहां चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने मुशाहिद को मृत घोषित कर दिया.

गैंगस्टर बनना चाहता है आरोपी : आरोपी सुजल सोनकर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर यह अंदाजा लगाया सकता है कि वह छोटी सी उम्र में अपराध की दुनिया में राज करना चाहता है. वह सोने चांदी से लेकर महंगी-महंगी गाड़ियों का भी शौकीन है. उसने सोशल मीडिया में महंगी गाड़ियां और बाउंसरों के साथ फोटो भी अपलोड की है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस उम्र में कॉपी किताब हाथ में होना चाहिए, उस उम्र में इन युवाओं के हाथ में हथियार है.

माता और पिता का बुरा हाल : मृतक मुशाहिद के माता और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. माता का कहना है कि उनका एक ही पुत्र था उसे भी इन हत्यारे ने छीन लिया. वहीं, मृतक के पिता मोहम्मद बजीर ने बताया कि "मेरी ई-रिक्शा की दुकान है. बेटा हमेशा दुकान में हाथ बंटाता था. उसका कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन बेकसूर बेटे को सुजल सोनकर और उसके साथियों ने मौत के घाट उतार दिया."

ये भी पढ़ें:

वहीं, पूरे मामले में ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार का कहना है कि "पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. मामले को लेकर गंभीरता से जांच करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पतासाजी कर युवकों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे."

जबलपुर में युवक की हत्या

जबलपुर। संस्कारधानी में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस प्रशासन को चेलेंज दे रहे हैं. जबलपुर के हृदय स्थल मढ़ाताल सिविक सेंटर के भारतमाता चौक पर सात से आठ बदमाशों ने एक 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

20 साल के युवक की नृशंस हत्या : बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय लकडगंज निवासी मोहम्मद मुशाहिद खान नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ सिविक सेंटर चौपाटी में खाने-पीने के लिए पहुंचा था. इस बीच इस युवक को करीब आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया और पुराने वाद विवाद को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी. वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि सुजल सोनकर नाम के युवक ने अपने करीब आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर मुशाहिद पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मुशाहिद के दोस्तों द्वारा इसकी जानकारी मुशाहिद के परिजनों और पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मुशाहिद को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची जहां चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने मुशाहिद को मृत घोषित कर दिया.

गैंगस्टर बनना चाहता है आरोपी : आरोपी सुजल सोनकर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर यह अंदाजा लगाया सकता है कि वह छोटी सी उम्र में अपराध की दुनिया में राज करना चाहता है. वह सोने चांदी से लेकर महंगी-महंगी गाड़ियों का भी शौकीन है. उसने सोशल मीडिया में महंगी गाड़ियां और बाउंसरों के साथ फोटो भी अपलोड की है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस उम्र में कॉपी किताब हाथ में होना चाहिए, उस उम्र में इन युवाओं के हाथ में हथियार है.

माता और पिता का बुरा हाल : मृतक मुशाहिद के माता और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. माता का कहना है कि उनका एक ही पुत्र था उसे भी इन हत्यारे ने छीन लिया. वहीं, मृतक के पिता मोहम्मद बजीर ने बताया कि "मेरी ई-रिक्शा की दुकान है. बेटा हमेशा दुकान में हाथ बंटाता था. उसका कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन बेकसूर बेटे को सुजल सोनकर और उसके साथियों ने मौत के घाट उतार दिया."

ये भी पढ़ें:

वहीं, पूरे मामले में ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार का कहना है कि "पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. मामले को लेकर गंभीरता से जांच करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पतासाजी कर युवकों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे."

Last Updated : Nov 28, 2023, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.