जबलपुर। भेड़ाघाट थाना स्थित ऑप्शन होटल के पास नेशनल हाईवे 12 में देर रात अज्ञात आरोपियों ने एक युवक को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया (youth killed with knife in jabalpur). युवक को ढूंढने निकले परिजनों को युवक खून से लथपथ हालत में मिला. इसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी. साथ ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
होटल के पास खून से लथपथ मिला आदित्य: दरअसल, बताया जा रहा है कि शहपुरा थाना क्षेत्र के गंज कटंगा निवासी आदित्य राज भारद्वाज बरगी स्थित वीपी सिंह के क्रेशर में मेनेजमेंट का काम करता था. आदित्य राज भारद्वाज रविवार को सुबह घर से काम के लिए निकला था, लेकिन रात करीब 11 बजे तक घर न पहुंचने और मोबाइल बंद होने की स्थिति में आदित्य के पिता गुरुदयाल भारद्वाज सहित आस पड़ोस के लोग उसकी तलाश में निकले थे. तभी परिजनों ने ऑप्शन होटल के पास आदित्य को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. तब आदित्य की सांसे चल रहीं थी, लेकिन वह कुछ ठीक से बोल नहीं पा रहा था.
युवक की गर्लफ्रेंड और परिजनों पर शक: अस्पताल जाते समय आदित्य ने पिता को बताया कि उसको 4 लोगों ने मिलकर मारा है, लेकिन वह किसी का नाम नहीं बता पा रहा था. जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां देर रात इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट टीआई शफीक खान मरचुरी पहुंचे. जहां परिजनों के बयान लिए. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि करीब 2 साल पहले भी आदित्य पर उसकी गर्लफ्रेंड के दोस्तों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था (girlfriend close friends suspected of murder). हमले के बाद से आदित्य ने लड़की सहित अन्य लोगों से दूरी बना ली थी, लेकिन क्षेत्र में आदित्य की या परिवार की किसी से ऐसी रंजिश नहीं थी, जिसके लिए हत्या करनी पड़े. आरोप है कि मोबाइल लड़के के पास से गायब है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 10 बजे से आदित्य को लगातार कॉल रहे थे, लेकिन फोन लग ही नहीं रहा था. आदित्य की हत्या करने वाले मोबाइल अपने साथ ले गए हैं. मोबाइल मिलने से आरोपी सहित हत्या के राज से पर्दा उठ सकेगा. बहरहाल भेडाघाट थाना प्रभारी शफीक खान का कहना है कि पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने कुछ संदेहियों के नाम बताए हैं. पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है.