जबलपुर। जबलपुर के कुंडम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 3 नौजवानों की दर्दनाक मौत हो गई. खमरिया के पिपरिया, पटना टोला और कटनी जिले के तिलमन इलाकों में रहने वाले 18 वर्षीय तीनों नवयुवक एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर नारायणगंज झोझ पिपरिया जन्मदिन की पार्टी से वापस लौट रहे थे. कुंडम के पास जैसे ही वे तिलसानी पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई.
अज्ञात वाहन की तलाश: जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के तिलमन निवासी दीपांशु बागरी अपने दो साथियों कृष्णा ठाकुर और सुमित मरावी के साथ स्कूली दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने कुंडम गया हुआ था. कार्यक्रम के बाद तीनों जब लौटने लगे तभी तिलसानी के पास दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए. सड़क हादसे में 3 नौजवानों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने तीनों शवों का जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.
ये खबरें भी जरुर पढ़ें |
अधिकारियों ने क्या कहा: इस सड़क हादसे को लेकर जांच अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने बताया कि दर्दनाक हादसे को अंजाम देने वाले तेज रफ्तार वाहन के संबंध में फिलहाल पुलिस को कोई जानकारी नहीं लग पाई है. लिहाजा कुंडम मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही वाहन का पता लगाकार दोषियों को कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.