ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: विवाद के चलते पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार - संजीवनी नगर थाना में हत्या

संजीवनी नगर थाना के अंतर्गत राजुल सिटी में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Husband Killed Wife In Jabalpur
किसी विवाद के चलते पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:00 PM IST

किसी विवाद के चलते पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

जबलपुर। जिले के संजीवनी नगर थाना के अंतर्गत राजुल सिटी में रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, वहीं, पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.

किसी बात को लेकर दोनों में हुआ था विवादः जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगानगर स्थित राजुल सिटी के पास एक किराए के मकान में आरोपी पति नंदकिशोर विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ रहता था. ये दोनों मूलतः सोनपुर सुंदरपुर गांव के रहने वाले हैं. गुरुवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो जाने के कारण तैश में आकर पति ने पत्नी के सिर पर सिलबट्टे पर प्रहार कर दिया है. वार इतना जोरदार था कि उसकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक पत्नी के शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस ने फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें :-

फरार आरोपी को किया गिरफ्तारः इस मामले को लेकर सीएससी प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि "विवाद के चलते पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है."

किसी विवाद के चलते पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

जबलपुर। जिले के संजीवनी नगर थाना के अंतर्गत राजुल सिटी में रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, वहीं, पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.

किसी बात को लेकर दोनों में हुआ था विवादः जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगानगर स्थित राजुल सिटी के पास एक किराए के मकान में आरोपी पति नंदकिशोर विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ रहता था. ये दोनों मूलतः सोनपुर सुंदरपुर गांव के रहने वाले हैं. गुरुवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो जाने के कारण तैश में आकर पति ने पत्नी के सिर पर सिलबट्टे पर प्रहार कर दिया है. वार इतना जोरदार था कि उसकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक पत्नी के शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस ने फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें :-

फरार आरोपी को किया गिरफ्तारः इस मामले को लेकर सीएससी प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि "विवाद के चलते पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.