ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: नाबालिग के दुष्कर्मी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल सश्रम कारावास की सजा - नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

जबलपुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में अदालत ने दोषी को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. वहीं विदिशा से मिली खबर में एक नाबालिग से रेप के प्रयास में आरोपी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. एक अन्य घटना में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई.

jabalpur crime news
नाबालिग के दुष्कर्मी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल सश्रम कारावास की सजा
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 10:12 PM IST

जबलपुर। एक नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी धर्मेंद्र यादव उर्फ गुड़िया को पॉक्सो अदालत ने 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. विशेष न्यायधीश ने आरोपी पर 55 सौ रुपये को जुर्माना भी लगाया है. विशेष न्यायधीश ने आरोपी पर 55 सौ रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.

20 फरवरी को नाबालिग हुई थी लापताः अदालत को अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि 21 फरवरी 2022 को पीड़िता के परिजनों ने माढ़ोताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनकी नाबालिग बेटी 20 फरवरी 2022 को सब्जी लेने घर से निकली थी. इसके बाद घर वापस नहीं आई. उसकी तलाश आसपास व अन्य रिश्तेदारों में भी की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद करते हुए मामले में दुराचार, पॉक्सो व एसटीएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं का इजाफा कर अदालत के समक्ष चालान पेश किया. सुनवाई पश्चात अदालत ने आरोपी को उक्त सजा से दंडित किया. मामले में शासन की ओर से एडीपीओं मनीषा दुबे ने पक्ष रखा.

बच्ची से रेप करने वाले मुंहबोले मामा को मिली करतूत की सजा, उम्र भर रहना होगा सलाखों के पीछे, 2 लाख रुपए जुर्माना भी लगा

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजरः विदिशा से मिली एक अन्य खबर के अनुसार नाबालिग से रेप प्रयास में प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया.विदिशा के लटेरी ग्राम मुरवास के डीआईजी का कहना है कि मुरवास थाने में एक बच्ची 14 तारीख को आई थी. उसके द्वारा बताया गया था कि 11 तारीख को जब वह स्कूल गई थी तो स्कूल जाने के दौरान वहीं मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति के द्वारा उसके साथ कपड़े उतारकर गलत काम करने की कोशिश की. इस मामले में पॉस्को एक्ट और 376 की कार्रवाई हुई. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजा गया और उनके यहां अतिक्रमण पाया जाने पर अतिक्रमण भी तोड़ा गया.

Indore Instagram Reels बनाना युवक को पड़ा भारी, उज्जैन में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

पुरानी रंजिश में युवक की हत्याः विदिशा से ही मिली एक दूसरी खबर के मुताबिक यहां गंजबासौदा में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले नए बस स्टैंड क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. पुलिस ने 4 आरोपियों पर मामला दर्ज कर किया इनाम घोषित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में ग्राम पवई निवासी प्रशांत यादव की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. वहीं इसी घटना में धर्मेंद्र लोधी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

जबलपुर। एक नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी धर्मेंद्र यादव उर्फ गुड़िया को पॉक्सो अदालत ने 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. विशेष न्यायधीश ने आरोपी पर 55 सौ रुपये को जुर्माना भी लगाया है. विशेष न्यायधीश ने आरोपी पर 55 सौ रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.

20 फरवरी को नाबालिग हुई थी लापताः अदालत को अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि 21 फरवरी 2022 को पीड़िता के परिजनों ने माढ़ोताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनकी नाबालिग बेटी 20 फरवरी 2022 को सब्जी लेने घर से निकली थी. इसके बाद घर वापस नहीं आई. उसकी तलाश आसपास व अन्य रिश्तेदारों में भी की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद करते हुए मामले में दुराचार, पॉक्सो व एसटीएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं का इजाफा कर अदालत के समक्ष चालान पेश किया. सुनवाई पश्चात अदालत ने आरोपी को उक्त सजा से दंडित किया. मामले में शासन की ओर से एडीपीओं मनीषा दुबे ने पक्ष रखा.

बच्ची से रेप करने वाले मुंहबोले मामा को मिली करतूत की सजा, उम्र भर रहना होगा सलाखों के पीछे, 2 लाख रुपए जुर्माना भी लगा

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजरः विदिशा से मिली एक अन्य खबर के अनुसार नाबालिग से रेप प्रयास में प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया.विदिशा के लटेरी ग्राम मुरवास के डीआईजी का कहना है कि मुरवास थाने में एक बच्ची 14 तारीख को आई थी. उसके द्वारा बताया गया था कि 11 तारीख को जब वह स्कूल गई थी तो स्कूल जाने के दौरान वहीं मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति के द्वारा उसके साथ कपड़े उतारकर गलत काम करने की कोशिश की. इस मामले में पॉस्को एक्ट और 376 की कार्रवाई हुई. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजा गया और उनके यहां अतिक्रमण पाया जाने पर अतिक्रमण भी तोड़ा गया.

Indore Instagram Reels बनाना युवक को पड़ा भारी, उज्जैन में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

पुरानी रंजिश में युवक की हत्याः विदिशा से ही मिली एक दूसरी खबर के मुताबिक यहां गंजबासौदा में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले नए बस स्टैंड क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. पुलिस ने 4 आरोपियों पर मामला दर्ज कर किया इनाम घोषित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में ग्राम पवई निवासी प्रशांत यादव की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. वहीं इसी घटना में धर्मेंद्र लोधी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.