ETV Bharat / state

मिलावटी मसाले की फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की दबिश - जबलपुर आधारताल पुलिस

जबलपुर में क्राइम ब्रांच ने मिलावटी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान क्राइम ब्रांच भारी मात्रा में मसालें और तेल जब्त किया.

milaavatee masaala 13 / 5000 Translation results Adulterated seasoning
मिलावटी मसाला
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:24 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:01 AM IST

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में चल रहे अवैध कारखाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मिलावटी जीरा व सरसों का तेल, अजवाइन, तेजपत्ता, काली मिर्च, सोयाबीन की बरी ,सौंफ जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताइ जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर दबिश-मसाला फैक्ट्री सील

क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना आधारताल स्थित आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में एक फ्लैट किराये पर लेकर शैलष जैन अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर मिलावटी मसाला व अन्य कई प्रोडक्ट नामी कंपनी के नाम से तैयार कर बाजार में बेच रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना आधारताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फैक्ट्री पर छापा मारा. फ्लैट के अंदर तलाशी ली गई तो 7 बोरियों में सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) लगभग 350 किलो व 5 बोरियों में लगभग 150 किलो जीरा, 4 बोरी सोया, तथा कृष्णा गोल्ड जीरा के नाम से पैक किये हुए मिलावटी पैकेट और 22 टीन 15 लीटर वाले सरसो का तेल जिस पर फार्चून लिखा हुआ है वह मिला.

मिलावटी मसालों पर कार्रवाई

वहीं 100 लीटर प्लास्टिक की टंकी में भरा हुआ सरसों का तेल, कृष्णा गोल्ड आयल की 50 एमएल की 1440, 125 एमएल की 360 बॉटले कार्टून में पैक की हुई मिली. खाली बॉटलों की 25 बोरियां, जिसमें लगभग 10 हजार बॉटलें भरी थी. दो कार्टून ढक्कन, एक बोरी सोंठ जिसमें मुलतानी मिट्टी मिलाई हुई है. 3 बोरी मुलतानी मिट्टी मिली.

कांग्रेस विधायक के 15 ठिकानों पर IT का छापा

मसाला पैकिंग करने की भी मिली कीमती मशीन

पुलिस को फैक्ट्री में मिलावटी मसालों के अलावा 2 टेपिंग मशीन, 4 पैकिंग मशीन (1 तेल एवं 3 मसाले की), 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 सिलाई मशीन कीमती लगभग 6 लाख रुपये की मिली. पूछताछ पर शैलेष जैन ने बिना रजिस्ट्रेसन कराए अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर कृष्णा गोल्ड एवं श्री कृष्णा युग स्पाईस के नाम से प्रोडक्ट तैयार कर बाजार में बेचना स्वीकार किया है.

आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को किया सूचित

क्राइम ब्रांच और अधारताल थाना पुलिस ने फैक्ट्री का माल जब्त करते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना पर पहुंचे खाद्य अधिकारियों कि उपस्थिति में जांच करते हुए शैलेष जैन व मुकेश जगवानी के खिलाफ धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में चल रहे अवैध कारखाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मिलावटी जीरा व सरसों का तेल, अजवाइन, तेजपत्ता, काली मिर्च, सोयाबीन की बरी ,सौंफ जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताइ जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर दबिश-मसाला फैक्ट्री सील

क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना आधारताल स्थित आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में एक फ्लैट किराये पर लेकर शैलष जैन अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर मिलावटी मसाला व अन्य कई प्रोडक्ट नामी कंपनी के नाम से तैयार कर बाजार में बेच रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना आधारताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फैक्ट्री पर छापा मारा. फ्लैट के अंदर तलाशी ली गई तो 7 बोरियों में सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) लगभग 350 किलो व 5 बोरियों में लगभग 150 किलो जीरा, 4 बोरी सोया, तथा कृष्णा गोल्ड जीरा के नाम से पैक किये हुए मिलावटी पैकेट और 22 टीन 15 लीटर वाले सरसो का तेल जिस पर फार्चून लिखा हुआ है वह मिला.

मिलावटी मसालों पर कार्रवाई

वहीं 100 लीटर प्लास्टिक की टंकी में भरा हुआ सरसों का तेल, कृष्णा गोल्ड आयल की 50 एमएल की 1440, 125 एमएल की 360 बॉटले कार्टून में पैक की हुई मिली. खाली बॉटलों की 25 बोरियां, जिसमें लगभग 10 हजार बॉटलें भरी थी. दो कार्टून ढक्कन, एक बोरी सोंठ जिसमें मुलतानी मिट्टी मिलाई हुई है. 3 बोरी मुलतानी मिट्टी मिली.

कांग्रेस विधायक के 15 ठिकानों पर IT का छापा

मसाला पैकिंग करने की भी मिली कीमती मशीन

पुलिस को फैक्ट्री में मिलावटी मसालों के अलावा 2 टेपिंग मशीन, 4 पैकिंग मशीन (1 तेल एवं 3 मसाले की), 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 सिलाई मशीन कीमती लगभग 6 लाख रुपये की मिली. पूछताछ पर शैलेष जैन ने बिना रजिस्ट्रेसन कराए अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर कृष्णा गोल्ड एवं श्री कृष्णा युग स्पाईस के नाम से प्रोडक्ट तैयार कर बाजार में बेचना स्वीकार किया है.

आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को किया सूचित

क्राइम ब्रांच और अधारताल थाना पुलिस ने फैक्ट्री का माल जब्त करते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना पर पहुंचे खाद्य अधिकारियों कि उपस्थिति में जांच करते हुए शैलेष जैन व मुकेश जगवानी के खिलाफ धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.