जबलपुर। मध्य प्रदेश में मंगलवार 9 मई से 'नारी सम्मान योजना' की शुरूआत हो गई है. इसी को लेकर पूरे प्रदेश में इसका शुभारंभ हो गया है. इस दौरान जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने 'नारी सम्मान योजना' की लॉन्चिंग के लिए 3 लाख से ज्यादा महिलाओं के फॉर्म भरवाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि इस योजना के शुभारंभ के दौरान जो पर्चे छपवा के बांटे जा रहे हैं उसमें मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ कुछ स्लोगन लिखे हैं.
शिवराज सरकार पर आरोप: बरगी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय यादव मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ कुछ पर्चे छपवा कर बांट रहे हैं. इसमें एक आपत्तिजनक स्लोगन भी लिखा हुआ है, जो सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सूचित करते हुए लिखा गया है. इसमें संजय यादव ने शिवराज सिंह की तुलना कौआ से की है. उन्होंने अपने पर्ची में एक स्लोगन बीच में दिया है जिसमें लिखा है "कौवा बोले कांव-कांव शिवराज मामा शराब बिकवा रहे गांव-गांव."
नारी सम्मान योजना के फॉर्म में क्या है खास: मंगलवार 9 मई को जबलपुर में कांग्रेस ने 'नारी सम्मान योजना' की लॉन्चिंग की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 'नारी सम्मान योजना' के तहत वे महिलाओं को 1500 रुपए देंगे. कांग्रेस ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बकायदा एक फॉर्म बनाया है. इसे लाडली बहना योजना का कांग्रेसी जवाब कहा जा सकता है. वहीं कांग्रेसियों ने अपने फॉर्म में इस बात की जानकारी भी दी है कि अगर कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश में आती है तो रसोई गैस के दाम 500 रुपए किए जाएंगे. कांग्रेसियों का कहना है कि "ऐसा नहीं है कि लाडली बहना योजना के बाद उन्हें महिलाओं के सम्मान की याद आई हो बल्कि इसी तरह की योजनाएं हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कांग्रेस शासित प्रदेशों में पहले से चले आ रहे हैं."
राजनीतिक पार्टियों के वादे क्या होंगे पूरे: नारी सम्मान योजना को लेकर किए प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेताओं ने मध्यप्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई को भी जोर शोर से उठाया है. कांग्रेसियों का आरोप है कि "मध्यप्रदेश में खाने का तेल शराब से भी महंगा है और भारतीय जनता पार्टी इस कमर तोड़ महंगाई का कोई समाधान जनता को नहीं दे पाई है. दाल, दूध, सब्जी और राशन सभी चीजों में महंगाई बढ़ी है." इस योजना की लॉन्चिंग मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परासिया में हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के साथ की है. कांग्रेसी भी इस योजना को कांग्रेस का वचन मानते हुए लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, क्योंकि राजनीतिक पार्टियों के वादे चुनाव के बाद पूरे भी किए जाएंगे इस पर हमेशा संशय बना रहता है.
ये खबरें पढ़ें... |
लाखों का फॉर्म भरेगी कांग्रेस नेता: जबलपुर में 2 अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेसी विधायकों और संगठन के नेताओं ने इस योजना की लॉन्चिंग की. भारतीय जनता पार्टी ने तो लाडली बहना योजना के लिए पूरी सरकारी मिशनरी का इस्तेमाल किया. तब जाकर जबलपुर की लगभग 3 लाख 7 हजार महिलाओं के फॉर्म भर पाए हैं. कांग्रेसी दावा कर रही है कि उनके कार्यकर्ता इन फॉर्म्स को भरवाएंगे. वहीं अब एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या कांग्रेसी कार्यकर्ता ऐसा कर पाएंगे.