जबलपुर। सीएम हेल्पलाइन में हुई लेटलतीफी के चलते अपना स्वयं का वेतन रोकने वाले जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपने इस फैसले के बाद मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की दूसरी तस्वीर भी सामने आई है. वर्तमान में जबलपुर कलेक्टर हैं तो कर्मवीर शर्मा पर बीते कई माह से कलेक्टर बंगले का जो बिजली बिल (jabalpur collector resident electricity bill) आ रहा है वह भरत यादव के नाम पर हैं. जबकि भरत यादव पूर्व जबलपुर कलेक्टर थे.
2019 से जमा नहीं हुआ बिल
जबलपुर कलेक्टर बंगले का बिल 1,34,000 रुपये बकाया बताया जा रहा है. बिजली कंपनी अभी तक न कलेक्टर से बकाया बिल वसूल पाई है, न ही उनके बंगले की बिजली काटने की हिम्मत जुटा पा रही है. बिजली विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के बंगले का बिजली बिल आखिरी बार दिसंबर 2019 में जमा हुआ था. तब बिल 15,285 रुपये का भुगतान किया गया था. उसके बाद से अभी तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया.
2 साल का बिजली का बिल 1,32,280 हो चुका है. 24 जनवरी तक बिल जमा नहीं करने पर 1654 लेट पेनल्टी भी जुड़ जाएगी. प्रशासन की ओर से कलेक्टर को बंगला अलॉट किया जाता है. पर उस पर बंगले का बिजली बिल कलेक्टर को ही देना होता है. यह बिल उनके ही नाम पर आता है. जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आने के बाद यह तमाम नियम बदल गए. वह अभी पूर्व कलेक्टर भरत यादव के नाम की बिजली जला रहे हैं. वहीं एसई का कहना है कि मेरी जानकारी में अभी यह मामला नहीं है.