जबलपुर। देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में जबलपुर कलेक्टर भरत यादव कलेक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना को लेकर सभी को संयम बरतकर सावधानी से रहने की सलाह दी है. साथ ही 22 मार्च रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू की तैयारी के बारे में बताया.
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कलेक्टर भरत यादव ने शहर में एक ज्वेलर्स शोरूम संचालक द्वारा कोरोना संक्रमण छिपाने के मामले में भी बात की. उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स शोरूम संचालक ने जो भी किया, वह पूरी तरह से गलत है. जिस वजह से उन पर FIR दर्ज की गई है. उनकी एक छोटी सी लापरवाही से पूरा जिला सख्ते में है.
कलेक्टर ने बताया कि दो दिन तक शहर को लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं शहरी सीमा को सील करते हुए किसी भी तरह की बस परिवहन सेवा को भी आगामी आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इधर एक ओर चिंता का विषय प्रशासन के लिए यह सामने आया है कि करीब 25 संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, इनमें से 22 संदिग्ध वे लोग हैं जो ज्वेलर्स संचालक की शॉप में काम किया करते थे.
ये भी पढे़ं-कोरोना संक्रमण छिपाने के जुर्म में ज्वैलरी शोरूम संचालक के खिलाफ FIR
कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना को लेकर सभी से संयम बरतकर सावधानी से रहने की भी सलाह दी है. वहीं संक्रमण को रोकने की दिशा में क्वारंटन भी बनाया गया है. कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश से शहर पहुंचने वाले सभी यात्रियों को सबसे पहले सेंटर भेजा जाएगा. इसके बाद जब तक रिपोर्ट सामने नहीं आती उन्हें वहीं आइसोलेट भी किया जाएगा.