जबलपुर। दिनदहाड़े लाखों की लूट और सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियो का वारदात के दो दिनों बाद भी पता नहीं चला है. अतिरिक पुलिस महानिदेशक ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है. मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस जबलपुर सहित आसपास के जिलों में फैली हुई है, पर आरोपी इतने शातिर हैं कि वो कुछ सुराग ही नहीं छोड़ रहे. इधर वारदात को लेकर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी की चेहरा थोड़ा दिखाई दे रहा है.
एक और वीडियो आया सामने
वारदात के बाद लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस ने एटीएम, कैश वैन और एक रेस्टारेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं. फुटेज में एक नकाबपोश आरोपी रेस्टारेंट से बाहर निकलते, एटीएम में प्रवेश कर फायरिंग करते एवं कैश वाहन को क्रॉस करते हुए 2 बार दिखाई दिए हैं. जांच अधिकारियों सहित पुलिस महकमें में यह चर्चा है कि आरोपियों की गैंग संभवत: प्रदेश के बाहर की है.
यह था घटनाक्रम
11 फरवरी शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे कैश वैन तिलहरी स्थित एटीएम में कैश लोड करने पहुंची थी, तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने फायर करते हुए कैशियर से रूपए से भरी पेटी छीन ली. गोलियों की आवाज सुनकर गनमैन राजबहादुर पटेल एटीएम की ओर भागे तभी हमलावर ने राजबहादुर के सीने में गोली मार दी. सीने में गोली लगने से गनमैन की मौत हो गई. लुटेरे कैश का एक बॉक्स लेकर गौर बरेला की ओर मोटर साइकिल से भाग गए. कैश पेटी में 6 लाख रुपए थे.
(Jabalpur Cash Van Loot) (loot cctv video)