ETV Bharat / state

Jabalpur Cash Van Loot: आरोपी का एक और वीडियो आया सामने, पुलिस की 13 टीमें जांच में जुटी, एसपी ने कैंसल की छुट्टी - एमपी लेटेस्ट न्यूज

जबलपुर में पुलिस को धत्ता बताकर लूट और हत्याकांड को अंजाम देनेवाले अब भी फरार हैं. वारदात के 2 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. वहीं आरोपी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक रेस्टोरेंट से निकलता दिख रहा है. (Jabalpur Cash Van Loot)

Jabalpur Cash Van Loot
एक और वीडियो आया सामने
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 8:57 PM IST

जबलपुर। दिनदहाड़े लाखों की लूट और सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियो का वारदात के दो दिनों बाद भी पता नहीं चला है. अतिरिक पुलिस महानिदेशक ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है. मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस जबलपुर सहित आसपास के जिलों में फैली हुई है, पर आरोपी इतने शातिर हैं कि वो कुछ सुराग ही नहीं छोड़ रहे. इधर वारदात को लेकर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी की चेहरा थोड़ा दिखाई दे रहा है.

लूटकांड का एक और वीडियो आया सामने
एसपी ने रद्द की अपनी छुट्टी
आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग 13 टीमें बारीकी से पड़ताल में लगी है. इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपनी छुट्टी कैंसल कर दी है. उनका कहना है कि जब तक आरोपी पकड़ नहीं जाते तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा वापस जबलपुर आ गए हैं और स्वयं इस पूरी वारदात को देख रहे हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो लूटेरों ने 6 लाख रु की लूट करते हुए सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Jabalpur Cash Van Loot: 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बैंक परिसर में छिपे अपराधियों ने चलाई गोली, लूट-हत्या का वीडियो आया सामने

एक और वीडियो आया सामने
वारदात के बाद लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस ने एटीएम, कैश वैन और एक रेस्टारेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं. फुटेज में एक नकाबपोश आरोपी रेस्टारेंट से बाहर निकलते, एटीएम में प्रवेश कर फायरिंग करते एवं कैश वाहन को क्रॉस करते हुए 2 बार दिखाई दिए हैं. जांच अधिकारियों सहित पुलिस महकमें में यह चर्चा है कि आरोपियों की गैंग संभवत: प्रदेश के बाहर की है.

यह था घटनाक्रम
11 फरवरी शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे कैश वैन तिलहरी स्थित एटीएम में कैश लोड करने पहुंची थी, तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने फायर करते हुए कैशियर से रूपए से भरी पेटी छीन ली. गोलियों की आवाज सुनकर गनमैन राजबहादुर पटेल एटीएम की ओर भागे तभी हमलावर ने राजबहादुर के सीने में गोली मार दी. सीने में गोली लगने से गनमैन की मौत हो गई. लुटेरे कैश का एक बॉक्स लेकर गौर बरेला की ओर मोटर साइकिल से भाग गए. कैश पेटी में 6 लाख रुपए थे.

(Jabalpur Cash Van Loot) (loot cctv video)

जबलपुर। दिनदहाड़े लाखों की लूट और सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियो का वारदात के दो दिनों बाद भी पता नहीं चला है. अतिरिक पुलिस महानिदेशक ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है. मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस जबलपुर सहित आसपास के जिलों में फैली हुई है, पर आरोपी इतने शातिर हैं कि वो कुछ सुराग ही नहीं छोड़ रहे. इधर वारदात को लेकर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी की चेहरा थोड़ा दिखाई दे रहा है.

लूटकांड का एक और वीडियो आया सामने
एसपी ने रद्द की अपनी छुट्टी
आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग 13 टीमें बारीकी से पड़ताल में लगी है. इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपनी छुट्टी कैंसल कर दी है. उनका कहना है कि जब तक आरोपी पकड़ नहीं जाते तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा वापस जबलपुर आ गए हैं और स्वयं इस पूरी वारदात को देख रहे हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो लूटेरों ने 6 लाख रु की लूट करते हुए सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Jabalpur Cash Van Loot: 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बैंक परिसर में छिपे अपराधियों ने चलाई गोली, लूट-हत्या का वीडियो आया सामने

एक और वीडियो आया सामने
वारदात के बाद लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस ने एटीएम, कैश वैन और एक रेस्टारेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं. फुटेज में एक नकाबपोश आरोपी रेस्टारेंट से बाहर निकलते, एटीएम में प्रवेश कर फायरिंग करते एवं कैश वाहन को क्रॉस करते हुए 2 बार दिखाई दिए हैं. जांच अधिकारियों सहित पुलिस महकमें में यह चर्चा है कि आरोपियों की गैंग संभवत: प्रदेश के बाहर की है.

यह था घटनाक्रम
11 फरवरी शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे कैश वैन तिलहरी स्थित एटीएम में कैश लोड करने पहुंची थी, तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने फायर करते हुए कैशियर से रूपए से भरी पेटी छीन ली. गोलियों की आवाज सुनकर गनमैन राजबहादुर पटेल एटीएम की ओर भागे तभी हमलावर ने राजबहादुर के सीने में गोली मार दी. सीने में गोली लगने से गनमैन की मौत हो गई. लुटेरे कैश का एक बॉक्स लेकर गौर बरेला की ओर मोटर साइकिल से भाग गए. कैश पेटी में 6 लाख रुपए थे.

(Jabalpur Cash Van Loot) (loot cctv video)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.