ETV Bharat / state

राहुल गांधी के पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका, शर्त यह है कि...असम के मुख्यमंत्री की राहुल को चुनौती - Kamalnath has a tired face

Assam CM on Sanatan Dharma: जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने मध्य प्रदेश आए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सनातन के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को चेलैंज करते हुए कहा कि '' अगर राहुल, एमके स्टालिन को इंडिया गठबंधन से अलग करने की मांग करते हैं तो वे हिंदू हृदय सम्राट बन सकते हैं.''

Demand from Rahul Gandhi on Sanatan
असम के मुख्यमंत्री की राहुल गांधी को चुनौती
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 8:16 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का बयान

जबलपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. वह कटनी और नरसिंहपुर के गोटेगांव विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. इसी दौरान उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सनातन के मुद्दे पर यदि राहुल गांधी एमके स्टालिन की पार्टी को इंडिया गठबंधन से अलग कर देते हैं तो उनके पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका है.

सनातन पर राहुल गांधी से मांग: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''जिस तरह से एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि ने सनातन के खिलाफ बयान दिया है, उस बयान के विरोध में यदि राहुल गांधी एमके स्टालिन को इंडिया गठबंधन से अलग करने की मांग करते हैं तो वे हिंदू हृदय सम्राट बन सकते हैं. मध्य प्रदेश के चुनाव के बारे में भी उन्होंने स्पष्ट किया कि ''मध्य प्रदेश के चुनाव में सनातन बड़ा मुद्दा बन गया है. जिस समय यह मुद्दा सामने आया उसके ठीक बाद मध्य प्रदेश के चुनाव आ गए इसलिए इस पर तो बहस की जाएगी.''

कमलनाथ थका हुआ चेहरा हैं: हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''कांग्रेस कमलनाथ के नाम पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कुछ कांग्रेस के लोग ही यह कह रहे हैं कि कमलनाथ एक थका हुआ चेहरा हैं और उनका लंबा राजनीतिक करियर हो गया है. इसलिए कमलनाथ के नाम पर जनता उनके साथ नहीं जाएगी.''

मीडिया एंकरों से दूरी: हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''इंडिया गठबंधन के लोग डरे हुए हैं, इसलिए वे मीडिया से दूरी बना रहे हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने मीडिया से दूरी बनाई हो. इतिहास में इसके पहले भी कई बार ऐसे प्रतिबंध कांग्रेस लगाती रही है.'' हेमंत विश्व शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहां कि ''1975 में भी आपातकाल के दौरान मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया था और इन्हें जितना प्रतिबंध लगाना है उतना लगा दें. अब हमने चंद्रयान-3 बना दिया है चाहे तो चंद्रमा पर जाकर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं.''

मणिपुर मैं कांग्रेस कार्यकाल में भी लोग मरे: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''मणिपुर में फिलहाल हालात ठीक हैं और दो-तीन महीने में स्थिति बिलकुल सामान्य हो जाएगी.'' वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहां है कि ''ऐसा नहीं है कि मणिपुर में हिंसा पहली बार हुई है. मणिपुर में इसके पहले भी कई बार हिंसा हो चुकी है और उसकी वजह से 1600 से ज्यादा लोगों की मौत मणिपुर में पहले हो चुकी है. फिलहाल हालात ठीक है और जल्दी ही स्थितियां वहां सामान्य हो जाएंगी.''

रेवड़ी कलर पर दोहरे मापदंड: जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ''मध्य प्रदेश का कर्ज बढ़ रहा है और भारतीय जनता पार्टी रेवड़ी बांटकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''दिल्ली में जो हो रहा है वह रेवड़ी है, मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना को रेवड़ी नहीं कहा जा सकता.''

Also Read:

राज्यों के बढ़ते कर्ज पर सफाई: सरकार के मुफ्त योजनाओं की वजह से सरकारों पर कर्ज बढ़ रहा है, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इसको बुरा नहीं मानते. उनका कहना है कि जब जीडीपी बढ़ रही है तो कर्ज लिया जा सकता है. जिस तरह मध्य प्रदेश का कर्ज 4 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है इस तरह असम का कर्ज भी एक लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है. असम मैं भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं को पैसा बांट रही है और मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना में भी महिलाओं को पैसा दिया जा रहा है.''

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का बयान

जबलपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. वह कटनी और नरसिंहपुर के गोटेगांव विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. इसी दौरान उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सनातन के मुद्दे पर यदि राहुल गांधी एमके स्टालिन की पार्टी को इंडिया गठबंधन से अलग कर देते हैं तो उनके पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका है.

सनातन पर राहुल गांधी से मांग: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''जिस तरह से एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि ने सनातन के खिलाफ बयान दिया है, उस बयान के विरोध में यदि राहुल गांधी एमके स्टालिन को इंडिया गठबंधन से अलग करने की मांग करते हैं तो वे हिंदू हृदय सम्राट बन सकते हैं. मध्य प्रदेश के चुनाव के बारे में भी उन्होंने स्पष्ट किया कि ''मध्य प्रदेश के चुनाव में सनातन बड़ा मुद्दा बन गया है. जिस समय यह मुद्दा सामने आया उसके ठीक बाद मध्य प्रदेश के चुनाव आ गए इसलिए इस पर तो बहस की जाएगी.''

कमलनाथ थका हुआ चेहरा हैं: हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''कांग्रेस कमलनाथ के नाम पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कुछ कांग्रेस के लोग ही यह कह रहे हैं कि कमलनाथ एक थका हुआ चेहरा हैं और उनका लंबा राजनीतिक करियर हो गया है. इसलिए कमलनाथ के नाम पर जनता उनके साथ नहीं जाएगी.''

मीडिया एंकरों से दूरी: हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''इंडिया गठबंधन के लोग डरे हुए हैं, इसलिए वे मीडिया से दूरी बना रहे हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने मीडिया से दूरी बनाई हो. इतिहास में इसके पहले भी कई बार ऐसे प्रतिबंध कांग्रेस लगाती रही है.'' हेमंत विश्व शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहां कि ''1975 में भी आपातकाल के दौरान मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया था और इन्हें जितना प्रतिबंध लगाना है उतना लगा दें. अब हमने चंद्रयान-3 बना दिया है चाहे तो चंद्रमा पर जाकर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं.''

मणिपुर मैं कांग्रेस कार्यकाल में भी लोग मरे: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि ''मणिपुर में फिलहाल हालात ठीक हैं और दो-तीन महीने में स्थिति बिलकुल सामान्य हो जाएगी.'' वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहां है कि ''ऐसा नहीं है कि मणिपुर में हिंसा पहली बार हुई है. मणिपुर में इसके पहले भी कई बार हिंसा हो चुकी है और उसकी वजह से 1600 से ज्यादा लोगों की मौत मणिपुर में पहले हो चुकी है. फिलहाल हालात ठीक है और जल्दी ही स्थितियां वहां सामान्य हो जाएंगी.''

रेवड़ी कलर पर दोहरे मापदंड: जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ''मध्य प्रदेश का कर्ज बढ़ रहा है और भारतीय जनता पार्टी रेवड़ी बांटकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''दिल्ली में जो हो रहा है वह रेवड़ी है, मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना को रेवड़ी नहीं कहा जा सकता.''

Also Read:

राज्यों के बढ़ते कर्ज पर सफाई: सरकार के मुफ्त योजनाओं की वजह से सरकारों पर कर्ज बढ़ रहा है, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इसको बुरा नहीं मानते. उनका कहना है कि जब जीडीपी बढ़ रही है तो कर्ज लिया जा सकता है. जिस तरह मध्य प्रदेश का कर्ज 4 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है इस तरह असम का कर्ज भी एक लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है. असम मैं भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं को पैसा बांट रही है और मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना में भी महिलाओं को पैसा दिया जा रहा है.''

Last Updated : Sep 16, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.