ETV Bharat / state

Jabalpur Army LPR: T-90 टैंक की टेस्टिंग के दौरान हादसा, पेड़ को चीरता हुआ कर्मचारी पर गिरा 22 किलो का बम - जबलपुर में परीक्षण के दौरान बम फटा

जबलपुर के खमरिया में स्थित सेना के एलपीआर में एक बम के परीक्षण के दौरान हादसा हो गया जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी तक किसी अधिकारी नें हादसे के बारे में को आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Jabalpur Army LPR
खमरिया में परीक्षण के दौरान बम फटा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:25 PM IST

खमरिया में परीक्षण के दौरान बम फटा

जबलपुर। जिले के खमरिया में सेना के एलपीआर यानी लॉन्ग प्रूफ रेंज में सोमवार को एक हादसा हो गया. इस हादसे में एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया है. खमरिया इलाके में स्थित सेना का लॉन्ग प्रूफ रेंज में टैंक भेदी बम T90 का परीक्षण किया जा रहा था. परीक्षण के दौरान जैसे ही 125 MM की गन से बम टारगेट पर दागा गया वैसे ही बम अपने टारगेट से भटक कर एक दीवार से टकरा गया और फिर बम के कुछ पार्टस् वापस आकर रेंज में मौजूद एक कर्मचारी को लगा. जिससे कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया है तत्काल उसे जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

22 किलो का बम: फायरिंग के दौरान राउंड रिवर्स हुआ टैंक का गोला पेड़ को चीरते हुए कर्मचारी के पैर पर जा गिरा. कर्मचारी के पैर में करीब 22 किलो का गोला गिरा था जिसके बाद आनन-फानन में घायल कर्मचारी को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परीक्षण के दौरान घायल हुए कर्मचारी का नाम श्याम प्रसाद है. सहायक कर्मचारी ने बताया कि हादसे के समय श्याम प्रसाद भी ड्यूटी पर तैनात था परीक्षण के दौरान फायर किए गए बम ने दिशा बदल ली और श्याम प्रसाद को अपनी चपेट में ले लिया.

Jabalpur Army LPR
खमरिया में परीक्षण के दौरान बम फटा

Agniveer Training जबलपुर में देश के दुश्मनों का दिल दहलाने तैयार हो रहे हैं अग्निवीर, देखें कैसे होती है ट्रेनिंग

तनाव में कर्मचारी: एक सहायक कर्मचारी ने बताया कि काम के लगातार बढ़ते दबाव के चलते इस तरह के हादसे अक्सर हो रहे हैं कर्मचारी कम है और काम ज्यादा लिया जा रहा है. जिसकी वजह से कर्मचारी तनाव झेल रहे हैं हालांकि इस मामले में सेना के अधिकारियों ने अभी तक कुछ भी बयान जारी नहीं किया है. हालांकि हादसा कैसे हुआ यह कह पाना बेहद मुश्किल है लेकिन कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद लॉन्ग प्रूफ रेंज के कमांडेंट ने जांच टीम गठित की है.

खमरिया में परीक्षण के दौरान बम फटा

जबलपुर। जिले के खमरिया में सेना के एलपीआर यानी लॉन्ग प्रूफ रेंज में सोमवार को एक हादसा हो गया. इस हादसे में एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया है. खमरिया इलाके में स्थित सेना का लॉन्ग प्रूफ रेंज में टैंक भेदी बम T90 का परीक्षण किया जा रहा था. परीक्षण के दौरान जैसे ही 125 MM की गन से बम टारगेट पर दागा गया वैसे ही बम अपने टारगेट से भटक कर एक दीवार से टकरा गया और फिर बम के कुछ पार्टस् वापस आकर रेंज में मौजूद एक कर्मचारी को लगा. जिससे कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया है तत्काल उसे जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

22 किलो का बम: फायरिंग के दौरान राउंड रिवर्स हुआ टैंक का गोला पेड़ को चीरते हुए कर्मचारी के पैर पर जा गिरा. कर्मचारी के पैर में करीब 22 किलो का गोला गिरा था जिसके बाद आनन-फानन में घायल कर्मचारी को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परीक्षण के दौरान घायल हुए कर्मचारी का नाम श्याम प्रसाद है. सहायक कर्मचारी ने बताया कि हादसे के समय श्याम प्रसाद भी ड्यूटी पर तैनात था परीक्षण के दौरान फायर किए गए बम ने दिशा बदल ली और श्याम प्रसाद को अपनी चपेट में ले लिया.

Jabalpur Army LPR
खमरिया में परीक्षण के दौरान बम फटा

Agniveer Training जबलपुर में देश के दुश्मनों का दिल दहलाने तैयार हो रहे हैं अग्निवीर, देखें कैसे होती है ट्रेनिंग

तनाव में कर्मचारी: एक सहायक कर्मचारी ने बताया कि काम के लगातार बढ़ते दबाव के चलते इस तरह के हादसे अक्सर हो रहे हैं कर्मचारी कम है और काम ज्यादा लिया जा रहा है. जिसकी वजह से कर्मचारी तनाव झेल रहे हैं हालांकि इस मामले में सेना के अधिकारियों ने अभी तक कुछ भी बयान जारी नहीं किया है. हालांकि हादसा कैसे हुआ यह कह पाना बेहद मुश्किल है लेकिन कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद लॉन्ग प्रूफ रेंज के कमांडेंट ने जांच टीम गठित की है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.