ETV Bharat / state

Jabalpur Rape Minor Girl: मासूम के साथ रेप के आरोपी को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, जूते की माला पहनाई, फिर पुलिस को सौंपा - पिटाई के बाद पुलिस से शिकायत

जबलपुर जिले मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक आरोपी द्वारा पांच वर्षीय मासूम बालिका से दुष्कृत्य करने का मामला सामने आया है. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर खंभे से बांधा और चौराहे में जूते की माला पहनाई. इस दौरान आरोपी की पिटाई भी की गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. (Accused of rape innocent) (Accused of rape beaten) (Villagers tying pillars) (Garland of shoes)

Jabalpur Rape Minor Girl
मासूम के साथ रेप के आरोपी को ग्रामीणों ने खंभे बांधकर पीटा
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 5:51 PM IST

जबलपुर। पांच वर्षीय मासूम बालिका घर के बाहर सहेलियों के साथ खेल रही थी. तभी वहां गांव का 30 वर्षीय बाराती कोल पहुंचा. उसने बालिका को पटाखा दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ नदी की तरफ ले गया. जहां आरोपी ने बालिका से दुष्कृत्य किया और उसे वहीं छोड़कर भाग निकला. मासूम बालिका घर पहुंची. खून से लथपथ मां ने जब बालिका से पूछा तो बालिका ने पूरी घटना मां को बताई. उसकी मां बालिका को लेकर बाराती के घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला.

आरोपी को गांव में तलाशा : घटना की जानकारी लगते ही बालिका के सभी परिजन वहां पहुंच गए. ग्रामीणों के साथ मिलकर बाराती की तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर में बाराती गांव में मिल गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बाराती को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसे अर्द्धनग्न किया और एक पोल से बांधा दिया. इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और जूते की माला भी पहनाई.

Rape And Murder Gwalior : ग्वालियर में 9 साल की बच्ची का शव मिला, रेप के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या करने की आशंका

पिटाई के बाद पुलिस से शिकायत : इसके बाद मासूम बालिका को लेकर उसकी मां मझगवां थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जैसे ही पुलिस को पता चला कि ग्रामीणों ने आरोपी बाराती को बांधकर रखा है तो वह मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ प्रलोभन देकर अपहरण, दुराचार और पाक्सों एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. (Accused of rape innocent) (Accused of rape beaten) (Villagers tying pillars) (Garland of shoes)

जबलपुर। पांच वर्षीय मासूम बालिका घर के बाहर सहेलियों के साथ खेल रही थी. तभी वहां गांव का 30 वर्षीय बाराती कोल पहुंचा. उसने बालिका को पटाखा दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ नदी की तरफ ले गया. जहां आरोपी ने बालिका से दुष्कृत्य किया और उसे वहीं छोड़कर भाग निकला. मासूम बालिका घर पहुंची. खून से लथपथ मां ने जब बालिका से पूछा तो बालिका ने पूरी घटना मां को बताई. उसकी मां बालिका को लेकर बाराती के घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला.

आरोपी को गांव में तलाशा : घटना की जानकारी लगते ही बालिका के सभी परिजन वहां पहुंच गए. ग्रामीणों के साथ मिलकर बाराती की तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर में बाराती गांव में मिल गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बाराती को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसे अर्द्धनग्न किया और एक पोल से बांधा दिया. इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और जूते की माला भी पहनाई.

Rape And Murder Gwalior : ग्वालियर में 9 साल की बच्ची का शव मिला, रेप के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या करने की आशंका

पिटाई के बाद पुलिस से शिकायत : इसके बाद मासूम बालिका को लेकर उसकी मां मझगवां थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जैसे ही पुलिस को पता चला कि ग्रामीणों ने आरोपी बाराती को बांधकर रखा है तो वह मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ प्रलोभन देकर अपहरण, दुराचार और पाक्सों एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. (Accused of rape innocent) (Accused of rape beaten) (Villagers tying pillars) (Garland of shoes)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.