ETV Bharat / state

3rd World Ramayana Conference: स्विस के सांसद निकोलस सैमुअल ने कहा "शांति स्थापित करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका" - स्विस सांसद निकोलस सैमुअल

जबलपुर में आयोजित हुए तीसरे वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस (3rd World Ramayana Conference) में स्विस के सांसद निकोलस सैमुअल (Swiss MP Nicolas Samuel) भी शामिल हुए. सम्मेलमन में स्विस सांसद ने कहा कि विश्व शांति में स्थापित करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:57 PM IST

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित की गई तीसरे वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में शामिल होने स्विट्जरलैंड के सांसद निकोलस सैमुअल (Swiss MP Nicolas Samuel) भी पहुंचे. इस मौके पर सैमुअल ने कहा कि, भारत एक महान देश है स्विट्जरलैंड भी एक महान देश है लिहाजा हम लोग मिलकर विश्व शांति स्थापित करने में मदद कर सकते हैं. जबलपुर में आयोजित किए गए तीसरे विश्व रामायण कॉन्फ्रेंस में देश और विदेश से कई हस्तियां शामिल होने पहुंची. इस कॉन्फ्रेंस में 15 देशों के प्रतिनिधियों ने रामायण पर किए गए अपने शोध पर व्याख्यान दिया. जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, कनाडा के शोधकर्ता शामिल हैं.

विश्व शांति स्थापित करने में भारत की भूमिका: (3rd World Ramayana Conference) कॉन्फ्रेंस के दौरान स्विट्जरलैंड के सांसद सैमुअल ने कहा कि इंटरस्टेट कल्चर में भी भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत में इतने सारे स्टेट होने के बाद भी यहां के लोग आपस में शांति, भाईचारे और प्यार के साथ मिलकर रहते हैं लिहाजा विश्व शांति स्थापित करने में भारत की निश्चित तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका है. सैमुअल ने जबलपुर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि, जबलपुर शहर न केवल हिस्टोरिकल सिटी है, बल्कि बेहद खूबसूरत शहर भी है मध्य प्रदेश बेहद हॉट शहर है.

जबलपुर में तीसरी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन, कई देश के प्रतिनिधि और संस्कृति मंत्री हुए शामिल

रामायण से प्रभावित हुए निकोलस सैमुअल: स्विट्जरलैंड के सांसद निकोलस सैमुअल ने कहा कि इस थर्ड वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर उन्हें न केवल रामायण के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने का मौका मिला बल्कि यहां आकर एक दूसरे से मिलकर उनकी संस्कृति और सभ्यता को भी जानने और सीखने का मौका मिला. निकोलस ने कहा कि रामायण का स्वरूप इतना व्यापक है कि, उसे यूं शब्दों में बयां करना बेहद ही कठिन है. तीन दिवसीय थर्ड वर्ल्ड रामायण में शिरकत करने जबलपुर पहुंचे स्विट्जरलैंड के सांसद निकोलस सैमुअल ने कहा कि यह वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस बेहद रोमांचित करने वाला है.

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित की गई तीसरे वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में शामिल होने स्विट्जरलैंड के सांसद निकोलस सैमुअल (Swiss MP Nicolas Samuel) भी पहुंचे. इस मौके पर सैमुअल ने कहा कि, भारत एक महान देश है स्विट्जरलैंड भी एक महान देश है लिहाजा हम लोग मिलकर विश्व शांति स्थापित करने में मदद कर सकते हैं. जबलपुर में आयोजित किए गए तीसरे विश्व रामायण कॉन्फ्रेंस में देश और विदेश से कई हस्तियां शामिल होने पहुंची. इस कॉन्फ्रेंस में 15 देशों के प्रतिनिधियों ने रामायण पर किए गए अपने शोध पर व्याख्यान दिया. जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, कनाडा के शोधकर्ता शामिल हैं.

विश्व शांति स्थापित करने में भारत की भूमिका: (3rd World Ramayana Conference) कॉन्फ्रेंस के दौरान स्विट्जरलैंड के सांसद सैमुअल ने कहा कि इंटरस्टेट कल्चर में भी भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत में इतने सारे स्टेट होने के बाद भी यहां के लोग आपस में शांति, भाईचारे और प्यार के साथ मिलकर रहते हैं लिहाजा विश्व शांति स्थापित करने में भारत की निश्चित तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका है. सैमुअल ने जबलपुर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि, जबलपुर शहर न केवल हिस्टोरिकल सिटी है, बल्कि बेहद खूबसूरत शहर भी है मध्य प्रदेश बेहद हॉट शहर है.

जबलपुर में तीसरी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन, कई देश के प्रतिनिधि और संस्कृति मंत्री हुए शामिल

रामायण से प्रभावित हुए निकोलस सैमुअल: स्विट्जरलैंड के सांसद निकोलस सैमुअल ने कहा कि इस थर्ड वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर उन्हें न केवल रामायण के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने का मौका मिला बल्कि यहां आकर एक दूसरे से मिलकर उनकी संस्कृति और सभ्यता को भी जानने और सीखने का मौका मिला. निकोलस ने कहा कि रामायण का स्वरूप इतना व्यापक है कि, उसे यूं शब्दों में बयां करना बेहद ही कठिन है. तीन दिवसीय थर्ड वर्ल्ड रामायण में शिरकत करने जबलपुर पहुंचे स्विट्जरलैंड के सांसद निकोलस सैमुअल ने कहा कि यह वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस बेहद रोमांचित करने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.