जबलपुर। खमरिया में बनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट होने से आग लग थी. फैक्ट्री के सेक्शन F-2 की बिल्डिंग नंबर 147 में ये विस्फोट हुआ है. विस्फोट की सूचना मिलते ही जनरल मैनेजर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी नेता भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही एक दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन भी बिल्डिंग में लगी आग को काबू करने में जुट गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार को सुरक्षा के मद्देनजर फैक्ट्री गेट पर रोक दिया गया.
रांझी एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया कि विस्फोट फैक्ट्री के F-2 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 147 में हुआ है, जिसकी वजह से आग लगी है. जहां पर आग लगी है वहां पर मेटल का उपयोग किया जाता है. यही वजह है कि उस स्थान पर पानी का उपयोग कम किया जा रहा था. आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के दमकल वाहन सहित नगर निगम के वाहनों का भी उपयोग किया गया.
बता दें कि सेक्शन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. जिस समय विस्फोट हुआ था उस समय सेक्शन में कोई भी कर्मचारी नहीं था और यही वजह है कि इस भीषण विस्फोट में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल अभी स्थिति कंट्रोल में कर ली गई है. साथ ही इस पूरे हादसे की सूचना जनरल मैनेजर ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भी दे दी है. जिसके बाद माना जा रहा है कि इस पूरे हादसे की उच्च स्तरीय जांच होगी.
क्या था मामला
जबलपुर के खमरिया में बनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट होने से आग लग गई. जिससे लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची है जो आग पर काबू पाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग तबाह हो गई.
- एफ टू सेक्शन के बिल्डिंग नंबर- 147 में हादसा, पूरी बिल्डिंग हुई तबाह
- सुरक्षा की अनदेखी के चलते हुए हादसा
- पास की ही बिल्डिंग में रखा हुआ था विस्फोटक
- सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची थीं
- विस्फोट से लाखों रुपए की सामग्री जलकर हुई खाक