ETV Bharat / state

Indore News: आबकारी विभाग ने सांवेर में दी दबिश, लाखों रुपये की देसी-विदेशी शराब की जब्त

आबकारी विभाग ने कलेक्टर के आदेश पर सांवेर में 2 घरों में दबिश दी. इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में शराब बरामद की और सीज कर दिया. साथ दी इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. सहायक आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Indore News
आबकारी विभाग ने जब्त की अवैध शराब
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:58 PM IST

सहायक आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल

इंदौर। आबकारी विभाग ने सांवेर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जब्त की है. इस कार्रवाई में पकड़े गए 2 आरोपियों को के खिलाफ मामला दर्ज कर आबकारी विभाग पूछताछ करने में जुटा हुआ है. जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि सांवेर गांव में मौजूद कुछ घरों में अवैध तरीके से विदेशी और देसी शराब जमा की गई है और उसे धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा है.

इसी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने संबंधित गांव में दबिश दी और दो घरों से बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जब्त की. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये की आंकी जा रही है. कार्रवाई के दौरान इन घरों के मालिकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि इंदौर के सांवेर में जिले की बॉर्डर पर स्थित गांव सीधे उज्जैन और अन्य जिलों से लगते हैं, जिसके कारण यह संभावना बनी रहती है कि यहां से शराब के अवैध धंधे को संचालित किया जा रहा हो. शराब धीरे-धीरे इंदौर सहित अन्य जगह पर ठिकाने लगाने की भी पूरी गुंजाइश रहती है और इस मामले में यहा देखने को मिला. लेकिन शराब खपाई जाती उससे पहले ही आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया. अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तारः इस मामले में सहायक आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग ने सोमवार को 2 घरों में दबिश दी. इन दोनों ही घरों में भारी मात्रा की शराब बरामद की गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

सहायक आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल

इंदौर। आबकारी विभाग ने सांवेर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जब्त की है. इस कार्रवाई में पकड़े गए 2 आरोपियों को के खिलाफ मामला दर्ज कर आबकारी विभाग पूछताछ करने में जुटा हुआ है. जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि सांवेर गांव में मौजूद कुछ घरों में अवैध तरीके से विदेशी और देसी शराब जमा की गई है और उसे धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा है.

इसी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने संबंधित गांव में दबिश दी और दो घरों से बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जब्त की. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये की आंकी जा रही है. कार्रवाई के दौरान इन घरों के मालिकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि इंदौर के सांवेर में जिले की बॉर्डर पर स्थित गांव सीधे उज्जैन और अन्य जिलों से लगते हैं, जिसके कारण यह संभावना बनी रहती है कि यहां से शराब के अवैध धंधे को संचालित किया जा रहा हो. शराब धीरे-धीरे इंदौर सहित अन्य जगह पर ठिकाने लगाने की भी पूरी गुंजाइश रहती है और इस मामले में यहा देखने को मिला. लेकिन शराब खपाई जाती उससे पहले ही आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया. अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तारः इस मामले में सहायक आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग ने सोमवार को 2 घरों में दबिश दी. इन दोनों ही घरों में भारी मात्रा की शराब बरामद की गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.