रामलला दर्शन के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान
Railway Aastha Special Trains: देशभर से राम भक्त अयोध्या आना चाहते हैं. अयोध्या आने के लिए सड़क, वायु और रेल मार्ग की व्यवस्था है. सबसे ज्यादा यात्री रेलवे के जरिए ही पहुंचेंगे. इसलिए रेलवे के लिए भी यह व्यवस्था बनाना एक चुनौती है कि बिना किसी समस्या के देशभर से आने वाली रेलगाड़ियां को अयोध्या में व्यवस्थित तरीके से पहुंचाया जाए और फिर यहां से लोगों को वापस उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ा जाए. इसको लेकर रेलवे बोर्ड भी चिंतित है. रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा का कहना है कि देशभर से चलने वाली इन रेलगाड़ियां के टाइम टेबल को रेलवे बोर्ड निर्धारित कर रहा है.
आस्था स्पेशल ट्रेनें
जबलपुर दौरे पर आईं जया वर्मा सिन्हा का कहना है कि ट्रेनों का शेड्यूल तय करके सभी रेलवे मुख्यालय को भेज दिया जाएगा. एक अनुमान के तहत 1000 से ज्यादा रेलगाड़ियां राम भक्तों को अयोध्या लेकर आएंगी. रेलवे को यह व्यवस्था बनानी है कि सभी दिशाओं से आने वाली रेलगाड़ियां को समय-समय पर मौका मिले. सभी जगह के यात्री यहां क्रमबद्ध तरीके से पहुंच सकें. रेलवे सूत्रों का कहना है कि ये सारी रेलगाड़ियां आस्था स्पेशल के नाम से चलाई जाएंगी. इनमें लोग रिजर्वेशन करवा कर यात्रा कर सकेंगे.
![Railway Board Announcement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-01-2024/mp-jab-01-astha-spacial-7211635_12012024123856_1201f_1705043336_781.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें... |
सामाजिक संस्थाएं करा सकती हैं यात्रा
स्पेशल रेल गाड़ियों के लिए यदि ज्यादा मांग आएगी तो गाड़ियों के ट्रिप बढ़ाया जा सकते हैं. हालांकि फिलहाल अयोध्या के प्रशासन ने वहां आने के लिए लोगों को मना किया है. इसलिए रेलवे का यह प्लान भी 22 जनवरी के बाद ही लागू हो पाएगा. देशभर में अभी वैष्णो देवी यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलती हैं, जिनमें कुछ रेलगाड़िया ऐसी भी हैं जिनमें सामाजिक संस्थाएं लोगों को निःशुल्क यात्रा करवाती हैं. यही स्थिति अयोध्या के लिए चलने वाली रेलगाड़ियां में भी देखने को मिलने की संभावना है. जबलपुर की कई सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि वे इस बात की तैयारी कर रहे हैं कि बुजुर्ग लोगों को अयोध्या की निःशुल्क यात्रा करवाई जाए. यात्रा में होने वाला खर्च संस्थाए ही वहन करेंगी.
क्या है इंडियन रेलवे अयोध्या पहुंचाने का प्लान
रेलवे का कहना है कि देश के सभी हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें चलाने का भारी दबाव है. मगर 22 जनवरी को होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए बोर्ड आस्था स्पेशल ट्रेनें जनवरी के बाद ही चलाएगा. इसके लिए मंत्रालय में प्लान रेडी है और जल्द शेड्यूल पर फैसला ले लिया जाएगा. ये ट्रेन्स अयोध्या दर्शन कराएंगी और इसमें राज्यों का कोटा भी फिक्स हो सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर सारी डिटेल का इंतजार है. मगर 1000 रेलगाड़ियों के जरिए लोगों को उनके आराध्य के पास पहुंचाया जाएगा.