जबलपुर। शहर के छोटी ओमती में रहने वाले राजा का जन्मदिन मनाया जा रहा था. रात में 12 बजे के आसपास करीब 100 से ज्यादा युवक इकट्ठा हुए और फिर बाइक के शोरशराबे के साथ बीच सड़क पर टेबल लगाकर तैयारी कर ली जन्मदिन मनाने की. लगातार तेज शोर की सूचना थाना प्रभारी एसपीएस बघेल को लगी. इसके बाद जैसे ही वो मौके पर पहुँचे तो सभी लड़के बाइक और केक छोड़कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि रात 12 बजे सभी लड़को की तैयारी थी कि सभी लोग मिलकर राजा का जन्मदिन मनाएंगे. .
बढ़ रहा है सड़क पर जन्मदिन मनाने का चलन : देखा जा रहा है कि जबलपुर में बीते कुछ दिनों से रात को युवाओं की टोली बीच सड़क पर उतरकर जन्मदिन मनाती हैं. इस पार्टी में एक ही स्थान पर सैकड़ों लड़के इकट्ठा होते हैं और फिर शोरशराबे के बीच जन्मदिन पार्टी का आयोजन करते हैं, जिससे न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि पुलिस-प्रशासन को भी परेशान होना पड़ता है.
पुलिस की कार्रवाई के बाद अब युवाओं में खौफ : ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल की कार्रवाई के बाद पूरे शहर में इसी की चर्चा है. कार्रवाई का असर शहर के अधिकतर इलाकों में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब युवाओं में खौफ होगा. देर रात बीच सड़क में शोर-शराबे के साथ इस तरह की पार्टी अगर होगी तो उन पर भी पुलिस सख्ती कर सकती है. वहीं, अपनी गाड़ी उठाने के लिए थाने के बाहर लड़कों का हुजूम लगने लगा है. ( Youth celebrate birthday on road)