जबलपुर। जिले के पनागर थाना क्षेत्र के तिदनी गांव में कुछ युवकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध शराब निर्माण करने वालों का भंडाफोड़ किया है. गांव के युवकों ने पहाड़ी पर जाकर सर्चिंग की और अवैध शराब भंडारण सहित ड्रम आदि को नष्ट किया. साथ ही इसकी सूचना सरपंच और पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
गांव में कुछ दिनों से बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी, जिसके चलते गांव के युवकों को संदेह हुआ और उन्होंने गांव में निगरानी रखनी शुरू कर दी. बीती रात गांव की नहर के पास एक ऑटो रात को करीब 12:00 बजे खड़ा मिला, जिसके बाद युवकों ने पहाड़ी की सर्चिंग शुरू कर दी. पहाड़ी के एक हिस्से में अवैध ड्रम जमीन में गड़ा मिला. इसके बाद युवकों ने सर्चिंग तेज किया तो उन्हें कुछ और ड्रम के साथ कच्ची शराब की भट्ठी भी दिखी. युवकों ने करीब 10 से 12 अवैध शराब के ड्रम पकड़े और इसकी सूचना सरपंच को दी. मौके पर पहुंचे सरपंच ने पनागर थाने को सूचित किया और पहाड़ी पर बनाई जा रही शराब को नष्ट कर पंचनामा बनाया.