जबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं. वर्तमान में सारे कोचिंग बंद पड़े हैं. ऐसे में वे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी अमित सिंह बता रहे हैं छात्रों को कुछ टिप्स.
कैसे करें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी
लॉकडाउन में कैसे करें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी, आईपीएस अधिकारी अमित सिंह ने ईटीवी भारत से इस संबंध मे बातचीत की. इस दौरान सिविल सेवा सर्विस परीक्षा की तैयारी में छात्रों को व्यवधान ना हो, यह बताने के लिए अमित सिंह ने ईटीवी भारत से साक्षात्कार किया.
अभी तक आपने जो पढ़ा है, उसका आत्म विश्लेषण करें
उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी एक नया चैलेंज है. लेकिन इसमें हताश होने की आवश्यकता नहीं है. अभी तक की तैयारी में आपने जो पढ़ाई की है, उसका आत्म विश्लेषण करें. वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षा का जो पैटर्न है, उसमें पाठ्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए. साथ ही परीक्षा के जितने भी विषय हैं, उन पर आपकी पकड़ होनी चाहिए. इसके लिए बेहद जरूरी है कि स्टैंडर्ड बुक पढ़े और हर टॉपिक के साथ बिंदुवार नोटस भी बनाएं.
लॉकडाउन में अपनी हॉबी करें विकसित
आईपीएस अधिकारी ने बताया कि आप जो भी नोट्स बनाते हैं उसका अच्छे से अध्ययन करें, जिससे आपका ज्ञान और बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आपके हर नोट्स में एडिटिंग होनी चाहिए, क्योंकि अगर नोट्स में बदलाव होगा तो तरह-तरह की जानकारियां आपको होगी. लॉकडाउन में आप अपनी हॉबी को विकसित करें. कुछ लोगों को कविता लिखने का शौक होता है तो कुछ लोग अच्छे निबंध लिखते हैं, कुछ अच्छी पेटिंग भी करते हैं.
निबंध लिखने पर फोकस करें आप
फिलहाल आपको निबंध लिखने में ज्यादा फोकस करना चाहिए. कैसे उसको आरंभ करना है, कैसे उपसंहार की ओर ले जाना है और कैसी उसकी रुपरेखा होनी चाहिए, ये सब आपको ध्यान रखना है.