जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में छात्रावास, होटल को अस्पताल में बदले जाने की तैयारियां की जा रही है. फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 हो गई है.
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए छात्रावास, होटल को कोरोना केयर सेंटर के लिए अधिगृहित किया जाएगा, सिर्फ गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में रखा जाएगा और इलाज किया जाएगा. सामान्य स्तर के मरीजों को होटल, छात्रावास में रखकर इलाज की सुविधा दी जाएगी. जिला प्रशासन ने शहर के मध्य एक होटल को कोरोना वायरस केयर सेंटर बनाने की तैयारी की तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस विधायक और भाजपा विधायक दोनों ही मौके पर पहुंच गए और तुरंत ही प्रशासन को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा.
कलेक्टर का कहना है कि तीन स्तर की व्यवस्थाएं की जाएंगी, पहला ज्यादा गंभीर मरीजों के लिए जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, निजी अस्पताल, सेना के अस्पताल चिह्नित किए गए हैं, दूसरा सामान्य मरीजों के लिए होटल और हॉस्टल को अस्पताल में बदला जाएगा. तीसरा इसके बाद भी यदि मरीजों की संख्या बढ़ी तो जिन लोगों के घरों में अस्पताल जैसी सुविधाएं हो सकेंगी, उन्हें घरों पर ही रखकर इलाज दिया जाएगा.