जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी की रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जागरुकता अभियान चला रही है और ये क्यों चलाना पड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, ममता बनर्जी की पार्टी देश को गुमराह कर रहे हैं, शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि NRC और CAA लोगों की नागरिकता छीनेगा नहीं, बल्कि उन्हें नागरिकता देगा.
शाह ने कहा कि धर्म के आधार पर कांग्रेस ने भारत का बंटवारा किया था और देश को दो दुकड़ो में बांटा था. उन्होंने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चैलेंज देता हूं कि वो ये बताएं कि इस कानून में कहां नागरिकता छीनने का जिक्र है. बंगाल में ममता वोट की खातिर राजनीति कर रही हैं. ये केजरीवाल और ममता बनर्जी कितने झूठे हैं, जनता को बता रहे हैं. कांग्रेस ने देश की जनता को उकसा कर दंगा करा दिया.
शाह ने राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और ममता बनर्जी पर सीएए के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, महात्मा गांधी ने कहा था कि जो हिंदू पाकिस्तान में रह गए हैं, वे जब चाहे भारत आ सकते हैं. यही बात जवाहर लाल नेहरू ने भी कही थी. आज हमने कानून बनाया, तो राहुल, सोनिया समेत पूरा विपक्ष हमारा विरोध कर रहा है.
गृह मंत्री का ये भी कहना है कि कांगेस पहले कहती थी कि पाकिस्तान या बांग्लादेश में जो भी हिंदू, मुस्लिम या सिंख प्रताड़ित होगा और भारत आना चाहेगा, उसका स्वागत होगा, पर अब वो इसका विरोध कर रही है. आखिर में शाह ने कहा कि मैं डंके की चोट पर सब लोगों के सामने कहता हूं कि कांग्रेस वालों कान खोलकर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, हम सारे लोगों को नागरिकता देकर ही दम लेंगे, हमें कोई नहीं रोक सकता.