जबलपुर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हो रहे परिसीमन की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की गई है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि इंदौर की ग्राम पंचायतों में गलत तरीके से परिसीमन किया गया है.
दरअसल, ग्रामीणों को जिस ग्राम पंचायत में लोगों का नाम रखा गया था, उसे बदलकर दूसरी ग्राम पंचायतों में शिफ्ट कर दिया गया है. याचिकाकर्ताओं की तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से ग्राम पंचायतों की हुई परिसीमन की कार्रवाई की सूची मांगी है, जिस पर अब अगली सुनवाई 12 फरवरी को नियत की गई है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों का परिसीमन किया गया है, इस परिसीमन में कई लोगों ने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं.
लोगों का कहना है कि उन्हें जिस वार्ड पंचायत या नगर पालिका में जोड़ा गया है, वह सही नहीं है और उनको दूसरी जगह जोड़ा जाना चाहिए. लेकिन, इसमें जहां उन्हें पहली बार अपनी शिकायत दर्ज करवानी थी वहां पर नहीं करवाई और सीधे वह कोर्ट आ गए हैं. इसलिए कोर्ट इन सब चीजों की बारीकी को देख रहा है कि आपको जहां शिकायत करवानी थी, वहां पहले आप गए कि नहीं गए, वहीं इस बात पर भी आपत्ति दर्ज करवाई गई थी कि यह परिसीमन की पूरी प्रक्रिया राज्यपाल के आदेश के बाद की जाती है, लेकिन आरोप लगाया गया है कि कलेक्टरों ने अपनी मर्जी से इस प्रक्रिया को किया है. इसलिए प्रक्रिया को असंवैधानिक माना जाए.
सरकारी वकीलों का कहना है कि ऐसा नहीं है, कलेक्टर भी इसका प्रकाशन कर सकते हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 12 तारीख को की जाएगी. परिसीमन को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में तकरीबन 45 याचिकाएं दायर की गई, हर याचिका में अलग-अलग तर्कों के साथ परिसीमन की कार्रवाई को चुनौती दी गई है.