ETV Bharat / state

फर्जी डॉक्टरों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, पेश की गई फर्जी डिग्री - Madhya Pradesh High Court

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में आज फर्जी डॉक्टरों के मामले में सुनवाई हुई है. सुनावई के दौरान एक डॉक्टर ने फर्जी डिग्री पेश कर दी, जिसे देख सभी चौंक गए.

jabalpur high court
फर्जी डॉक्टरों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:43 PM IST

जबलपुर। जबलपुर हाई कोर्ट में आज एक बार फिर फर्जी डॉक्टरों के मामले की सुनवाई हुई. एक फर्जी डॉक्टर को बीते दिनों हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. मुख्य न्यायाधीश ने पिछली सुनवाई में डॉक्टरों से कहा था कि, वे अपनी डिग्रियां पेश करें. आज जब एक डॉक्टर की डिग्री सामने आई, तो सभी चौंक गए. जबलपुर के धमापुर इलाके में बीएएमएस की डिग्री का बोर्ड लगाकर प्रैक्टिस करने वाले जितेंद्र सिंह वर्मा ने कोर्ट के सामने 1 डिग्री पेश की. इसमें डब्ल्यूएचओ का अप्रूवल, श्रीलंका के राष्ट्रपति की अनुमति का जिक्र था और यूनिवर्सिटी का पता बिहार के आरा जिले का डाला हुआ था. डिग्री में बीएएमएस के साथ ही अल्टरनेटिव मेडिसिन के बारे में भी लिखा हुआ था. पहले ही नजर में यह पूरा दस्तावेज फर्जी नजर आ रहा है, इसके बाद भी फर्जी डॉक्टर ने इसे कोर्ट में पेश कर दिया.

jabalpur
पेश की गई फर्जी डिग्री

12 डॉक्टरों में से सिर्फ एक ने पेश की डिग्री

निचली अदालत से इस फर्जी डॉक्टर को जमानत मिल चुकी है, लेकिन अब कोर्ट ने पूछा है कि, क्यों ना आप की जमानत रद कर दी जाए और आप के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए. इसके अलावा 12 फर्जी डॉक्टरों पर भी एफआईआर की गई है, लेकिन अब तक बाकी लोगों ने कोर्ट में अपनी डिग्री पेश नहीं की है.

फर्जी डॉक्टरों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

इस याचिका में अभी तक मात्र जबलपुर के डॉक्टरों पर ही फोकस किया जा रहा है, जबकि ये समस्या पूरे प्रदेश में है. सरकार का स्वास्थ्य विभाग अपनी इलाज की जिम्मेवारी से बचने के लिए इन फर्जी डाक्टरों को काम करने की इजाजत दिए हुए हैं, डॉक्टरों की वजह से लोगों को गलत एलोपैथिक दवाएं मिल रही हैं.

जबलपुर। जबलपुर हाई कोर्ट में आज एक बार फिर फर्जी डॉक्टरों के मामले की सुनवाई हुई. एक फर्जी डॉक्टर को बीते दिनों हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. मुख्य न्यायाधीश ने पिछली सुनवाई में डॉक्टरों से कहा था कि, वे अपनी डिग्रियां पेश करें. आज जब एक डॉक्टर की डिग्री सामने आई, तो सभी चौंक गए. जबलपुर के धमापुर इलाके में बीएएमएस की डिग्री का बोर्ड लगाकर प्रैक्टिस करने वाले जितेंद्र सिंह वर्मा ने कोर्ट के सामने 1 डिग्री पेश की. इसमें डब्ल्यूएचओ का अप्रूवल, श्रीलंका के राष्ट्रपति की अनुमति का जिक्र था और यूनिवर्सिटी का पता बिहार के आरा जिले का डाला हुआ था. डिग्री में बीएएमएस के साथ ही अल्टरनेटिव मेडिसिन के बारे में भी लिखा हुआ था. पहले ही नजर में यह पूरा दस्तावेज फर्जी नजर आ रहा है, इसके बाद भी फर्जी डॉक्टर ने इसे कोर्ट में पेश कर दिया.

jabalpur
पेश की गई फर्जी डिग्री

12 डॉक्टरों में से सिर्फ एक ने पेश की डिग्री

निचली अदालत से इस फर्जी डॉक्टर को जमानत मिल चुकी है, लेकिन अब कोर्ट ने पूछा है कि, क्यों ना आप की जमानत रद कर दी जाए और आप के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए. इसके अलावा 12 फर्जी डॉक्टरों पर भी एफआईआर की गई है, लेकिन अब तक बाकी लोगों ने कोर्ट में अपनी डिग्री पेश नहीं की है.

फर्जी डॉक्टरों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

इस याचिका में अभी तक मात्र जबलपुर के डॉक्टरों पर ही फोकस किया जा रहा है, जबकि ये समस्या पूरे प्रदेश में है. सरकार का स्वास्थ्य विभाग अपनी इलाज की जिम्मेवारी से बचने के लिए इन फर्जी डाक्टरों को काम करने की इजाजत दिए हुए हैं, डॉक्टरों की वजह से लोगों को गलत एलोपैथिक दवाएं मिल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.