जबलपुर| लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके बाद से ही अवैध गतिविधियों को लेकर प्रशासन अलर्ट है. संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. जबलपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से 32 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
युवक कटनी का रहने वाला है. वो वहां एक सराफा व्यापारी के यहां काम करता है. जानकारी के मुताबिक जब ललित कटनी जाने के लिए मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर घूम रहा था, तभी उस पर जीआरपी को शक हुआ, जिसके बाद उससे पूछताछ की गयी और उसे हिरासत में लिया गया और उसके पास से 32 लाख 50 हजार जब्द किये गये हैं.
पूछताछ के दौरान युवक ललित रुपयों से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज पुलिस को नहीं दे पाया. जीआरपी पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर एसएसटी टीम सहित आयकर विभाग को जानकारी दे दी है. वहीं जीआरपी ने कटनी में रहने वाले सराफा व्यापारी को भी रुपयों से संबंधित जानकारी के लिए जबलपुर बुलाया है.