जबलपुर। जिले के गौर पुलिस चौकी में जमीन विवाद को लेकर दो गुट एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे. जहां फिर से विवाद शुरु हो गया, जो विवाद कुछ ही पलों में इस कदर बदल गया की पुलिस चौकी में ही जंग का अखाड़ा बन गया.
इस पूरे विवाद में जहां पुलिस चौकी में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को चोटें आई हैं, वहीं गौर पुलिस चौकी में भी जमकर तोड़फोड़ हुई है. विवाद की सूचना मिलते ही बरेला सीएसपी भी बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस के दोनों गुटों को अलग करने के लिए बल का भी प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर विवाद शांत हुआ. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद जमीन को लेकर हुआ था. जानकारी के मुताबिक चिराग पटेल का गुल्लू तिवारी से गौर स्थित एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. जिसको लेकर देर रात एक बार फिर चिराग और गुल्लू आपस मे भिड़ गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को अलग करवाया.
अचानक सुबह दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गौर पुलिस चौकी पहुंच गए. जहां पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन ही रही थी कि एक बार फिर दोनों गुट पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए. विवाद को सुलझाने के लिए एक प्रधान आरक्षक बीच में आए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया.
विवाद की सूचना मिलते ही बरेला सीएसपी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चिराग पटेल और प्रधान आरक्षक की शिकायत पर जहां गुल्लू तिवारी, लक्ष्य उपाध्याय और हेमंत तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं गुल्लू तिवारी की शिकायत पर चिराग और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.