जबलपुर। आयुष्मान योजना के तहत जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट और नी-रिप्लेसमेंट जैसे जटिल ऑपरेशन निःशुल्क हो रहे हैं. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना ने आम लोगों को राहत दी है.
आयुष्मान योजना से संभव हुआ मुफ्त इलाज
गौरतलब है कि हिप रिप्लेसमेंट और नी रिप्लेसमेंट दोनों ही बहुत महंगे हैं. निजी अस्पतालों में इन दोनों के इलाज पर 2 लाख से 5 लाख तक खर्च हो जाते हैं. जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सचिन उपाध्याय ने बीते एक साल में हिप-रिप्लेसमेंट के 100 से ज्यादा सफल ऑपरेशन किए हैं. इन सभी में मरीजों को सरकार की आयुष्मान योजना का फायदा मिला.
मेडिकल कॉलेज को भी एक हिप-रिप्लेसमेंट के एवज में एक लाख रुपया बीमा कंपनी की ओर से मिलता है. इस पैसे का उपयोग मेडिकल कॉलेज की दूसरी सुविधाओं में किया जाता है. हिप-रिप्लेसमेंट के सफलतापूर्वक ऑपरेशन्स के बाद अब जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी भी की जा रही है. इसका लाभ न केवल जिले के लोग बल्कि दूसरे राज्यों से आए मरीज़ भी उठा रहे हैं.
वहीं जिन लोगों के पास आयुष्मान योजना के कार्ड नहीं हैं, उन्हें निजी अस्पतालों की तुलना में केवल एक चौथाई कीमत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में यह ऑपरेशन उपलब्ध है.