ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए जबलपुर के चार विधायक, रखी अपनी बात - Vidhan Sabha session through video conferencing

एक दिन के विधानसभा सत्र में विधायकों के अनुरोध पर कोरोना को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान जिले के चार विधायकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्र में भाग लिया. पढ़िए पूरी खबर..

MLAs participated in Vidhan Sabha session through video conferencing
विधानसभा सत्र में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए विधायक
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:27 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में आज विधानसभा का एक दिवसीय सत्र हुआ. कोरोना के चलते केवल सीमित विधायक और मंत्रियों ने ही इस सत्र में भाग लिया. जबलपुर के चार विधायक कलेक्ट्रेट के एनआईसी रुम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्र में शामिल हुए. इस दौरान विधायक विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री से कोविड-19 से बचाव की सुविधाओं का मुद्दा उठाया. इस पर मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाएं दुरस्त करने का आश्वासन दिया. सत्र में जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई, जबलपुर मध्य से विधायक विनय सक्सेना, कुंडम की विधायक नंदनी मरावी और पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू शामिल हुए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए जबलपुर के चार विधायक

चर्चा के दौरान विधायक विनय सक्सेना ने जबलपुर में कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों के लिए एक अस्पताल बनाने की मांग की. साथ ही बैड बढ़ाने का जिक्र किया. जिस पर मुख्यमंत्री ने जबलपुर के लिए भी अलग से विचार करने का आश्वासन दिया है. हालांकि विनय सक्सेना ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि विधानसभा में बिना बहस के प्रस्तावों को पारित कर दिया गया.

जबलपुर पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही बहुत जरूरी थी, क्योंकि 6 माह के पहले विधानसभा सत्र बुलाना संवैधानिक बाध्यता होती है. इसके साथ ही प्रदेश से जुड़े हुए कई बजट के मामले थे, जिन्हें पारित कर लिया गया है.

अजय विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बात को स्पष्ट किया है कि कोरोनावायरस के लिए सुविधाएं पक्ष-विपक्ष की बात नहीं है, सभी के लिए बराबर सुविधाएं मिलनी चाहिए, ऐसी कोशिश की जा रही है. इस कार्यवाही में जिले के आठ विधायकों को शामिल होना था, लेकिन कुछ के बीमार पड़ने और कुछ के लेट हो जाने के कारण केवल चार विधायकों ने ही विधानसभा सत्र में भाग लिया.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में आज विधानसभा का एक दिवसीय सत्र हुआ. कोरोना के चलते केवल सीमित विधायक और मंत्रियों ने ही इस सत्र में भाग लिया. जबलपुर के चार विधायक कलेक्ट्रेट के एनआईसी रुम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्र में शामिल हुए. इस दौरान विधायक विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री से कोविड-19 से बचाव की सुविधाओं का मुद्दा उठाया. इस पर मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाएं दुरस्त करने का आश्वासन दिया. सत्र में जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई, जबलपुर मध्य से विधायक विनय सक्सेना, कुंडम की विधायक नंदनी मरावी और पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू शामिल हुए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए जबलपुर के चार विधायक

चर्चा के दौरान विधायक विनय सक्सेना ने जबलपुर में कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों के लिए एक अस्पताल बनाने की मांग की. साथ ही बैड बढ़ाने का जिक्र किया. जिस पर मुख्यमंत्री ने जबलपुर के लिए भी अलग से विचार करने का आश्वासन दिया है. हालांकि विनय सक्सेना ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि विधानसभा में बिना बहस के प्रस्तावों को पारित कर दिया गया.

जबलपुर पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही बहुत जरूरी थी, क्योंकि 6 माह के पहले विधानसभा सत्र बुलाना संवैधानिक बाध्यता होती है. इसके साथ ही प्रदेश से जुड़े हुए कई बजट के मामले थे, जिन्हें पारित कर लिया गया है.

अजय विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बात को स्पष्ट किया है कि कोरोनावायरस के लिए सुविधाएं पक्ष-विपक्ष की बात नहीं है, सभी के लिए बराबर सुविधाएं मिलनी चाहिए, ऐसी कोशिश की जा रही है. इस कार्यवाही में जिले के आठ विधायकों को शामिल होना था, लेकिन कुछ के बीमार पड़ने और कुछ के लेट हो जाने के कारण केवल चार विधायकों ने ही विधानसभा सत्र में भाग लिया.

Last Updated : Sep 21, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.