ETV Bharat / state

क्या जबलपुर कलेक्टर के आवास का कटेगा बिजली कनेक्शन या नए कलेक्टर जमा करेंगे बिल - कलेक्टर आवास पर बिजली बकाया

कलेक्टर पर पूरे जिले की जिम्मेदारी का भार होता है. वह सभी विभागों का मालिक होता है. लेकिन जब कलेक्टर ही जिले में तैनाती के दौरान उधारी छोड़ता जाए और तबादला होने के बाद भी उधारी न भरे तो इससे ज्यादा गैरजिम्मेदाराना रवैया और कुछ नहीं हो सकता. ऐसा ही हुआ है जबलपुर में. (Former Jabalpur collector Karmaveer Sharma) (collector not pay electricity bill)

EX DM of Jabalpur
जबलपुर के पूर्व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 5:17 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के नए कलेक्टर इलैयाराजा को 68 हजार रुपए का बकाया मिला है. मामला यह है कि कलेक्टर बंगले का कनेक्शन अब भी पूर्व कलेक्टर के नाम पर है. ट्रांसफर से पहले उन्होंने बिजली बिल का पेमेंट कर दिया था, इसके बाद जिले की कमान संभालने वाले कर्मवीर शर्मा ने कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया. वह 68 हजार रुपए का बिल बकाया छोड़कर वह भोपाल चले गए. कर्मवीर शर्मा ने बंगले में रहते हुए बिजली तो खूब खर्च की, लेकिन जेब से बिल के पैसे नहीं निकले. दो महीने पहले बकाया बिजली बिल के मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने कुछ राशि भर दी थी लेकिन फिर वही आलम रहा.

बिजली कंपनी भर सकती है बिल: बिजली विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक कलेक्टर जबलपुर बंगले का बिजली बिल आखिरी बार दिसंबर 2021 में 41 हजार रुपए जमा हुआ था. इससे पहले दिसंबर 2019 में 15 हजार 285 रुपए जमा हुए थे. दो साल में महज 41 हजार रुपए ही जमा हुए. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जिले से ट्रांसफर होकर गए तो 68 हजार रुपए का बकाया छोड़कर गए. मार्च में चार हजार का बिल और जुड़ गया. अब 72 हजार रुपए का बिल बकाया है. वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के चलते बिजली विभाग भी बकाया जमा कराने की जुगत में है, लेकिन मामला जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक मुखिया से जुड़ा है. इस कारण वो भी कनेक्शन नहीं काट पा रहा.

ये बी पढ़ें : पांच वर्ष से 17 विभागों ने नहीं किया बिजली बिल का भुगतान

कनेक्शन किसी और के नाम : नियम के अनुसार शासन की ओर से कलेक्टर को बंगला अलॉट किया जाता है. बिजली कनेक्शन के लिए उसके नाम का मीटर लगता है. जब तक कलेक्टर उस जिले में पदस्थ रहता है, उसके नाम पर बिल आता है. पर कलेक्टर भरत यादव के ट्रांसफर के बाद इसका पालन नहीं हुआ. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पूरे कार्यकाल के दौरान अपने नाम का मीटर नहीं लगवाए. अब उनके जाने के बाद नए कलेक्टर इलैयाराजा के नाम पर भी कनेक्शन ट्रांसफर नहीं हुआ. (Former Jabalpur collector Karmaveer Sharma) (collector not pay electricity bill)

जबलपुर। जबलपुर के नए कलेक्टर इलैयाराजा को 68 हजार रुपए का बकाया मिला है. मामला यह है कि कलेक्टर बंगले का कनेक्शन अब भी पूर्व कलेक्टर के नाम पर है. ट्रांसफर से पहले उन्होंने बिजली बिल का पेमेंट कर दिया था, इसके बाद जिले की कमान संभालने वाले कर्मवीर शर्मा ने कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया. वह 68 हजार रुपए का बिल बकाया छोड़कर वह भोपाल चले गए. कर्मवीर शर्मा ने बंगले में रहते हुए बिजली तो खूब खर्च की, लेकिन जेब से बिल के पैसे नहीं निकले. दो महीने पहले बकाया बिजली बिल के मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने कुछ राशि भर दी थी लेकिन फिर वही आलम रहा.

बिजली कंपनी भर सकती है बिल: बिजली विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक कलेक्टर जबलपुर बंगले का बिजली बिल आखिरी बार दिसंबर 2021 में 41 हजार रुपए जमा हुआ था. इससे पहले दिसंबर 2019 में 15 हजार 285 रुपए जमा हुए थे. दो साल में महज 41 हजार रुपए ही जमा हुए. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जिले से ट्रांसफर होकर गए तो 68 हजार रुपए का बकाया छोड़कर गए. मार्च में चार हजार का बिल और जुड़ गया. अब 72 हजार रुपए का बिल बकाया है. वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के चलते बिजली विभाग भी बकाया जमा कराने की जुगत में है, लेकिन मामला जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक मुखिया से जुड़ा है. इस कारण वो भी कनेक्शन नहीं काट पा रहा.

ये बी पढ़ें : पांच वर्ष से 17 विभागों ने नहीं किया बिजली बिल का भुगतान

कनेक्शन किसी और के नाम : नियम के अनुसार शासन की ओर से कलेक्टर को बंगला अलॉट किया जाता है. बिजली कनेक्शन के लिए उसके नाम का मीटर लगता है. जब तक कलेक्टर उस जिले में पदस्थ रहता है, उसके नाम पर बिल आता है. पर कलेक्टर भरत यादव के ट्रांसफर के बाद इसका पालन नहीं हुआ. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पूरे कार्यकाल के दौरान अपने नाम का मीटर नहीं लगवाए. अब उनके जाने के बाद नए कलेक्टर इलैयाराजा के नाम पर भी कनेक्शन ट्रांसफर नहीं हुआ. (Former Jabalpur collector Karmaveer Sharma) (collector not pay electricity bill)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.