ETV Bharat / state

जबलपुर में दिखी ख़ाकी की गुंडागर्दी, पांच पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक युवक को पीटा, मारपीट का CCTV आया सामने - Police beat up the young man

जबलपुर में आज तिलवारा पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली. यहां एक युवक की 4-5 पुलिसकर्मियों ने मिलकर पिटाई कर दी.जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. बता दें कि युवक की पिटाई सिर्फ इसलिए की गई. क्योंकि उसने पुलिस वाहन को ओवरटेक किया था.

Policemen beat the young man
पुलिस वालों ने युवक को पीटा
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:05 PM IST

जबलपुर। जिले में पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां गाड़ी ओवरटेक करने पर पांच पुलिसकर्मियों ने एक साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें पुलिस की बर्बरता साफ देखी जा सकती है. वहीं पीड़ित का आरोप है कि मामले की शिकायत करने पर पुलिस मामला दर्ज करने की बजाय समझौता का दबाव बना रही है.

मारपीट का CCTV आया सामने

युवक को पीटने वाले ये लोग सामान्य आदमी नहीं हैं, बल्कि क्राइम को रोकने वाली पुलिस ही है. यही कारण है कि विवाद के दौरान कोई भी आदमी बीच-बचाव के लिए नहीं आया. मारपीट से घायल युवक ने ने डायल-100 पर मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एफआरवी पीड़ित युवक को घायल हालत में थाने लेकर पहुंची. जहां तिलवारा थाना प्रभारी मामला दर्ज करने की बजाय समझौता कराने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद भी पीड़ित देर रात तक FIR दर्ज कराने पर अड़ा रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गधेरी निवासी सुनील यादव अपने मामा के घर लम्हेटी जा रहे थे. इस दौरान सुनील के मामा को कुछ कार सवार युवकों ने गाली दी. जिसके चलते सुनील ने उनका पीछा किया. जब वे मिले तो उनसे बहस हुई और बाद में समझौता भी हो गया. लेकिन जब सुनील मामा के घर से कार में सवार होकर लौट रहा था तो रात करीब 11 बजे के तिलवारा-चरगवां मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कुछ पुलिस के जवानों ने उसे रोक लिया. और जमकर पिटाई की.

नहीं हुई कोई कार्रवाई

पीड़ित सुनील ने बताया कि वारदात के समय एक पुलिसकर्मी वर्दी में था और दो पिस्टल लगाए हुए थे. तीनों ही ट्रैफिक विभाग में सूबेदार बताए गए हैं और मारपीट के समय नशे में धुत थे. पुलिसकर्मियों के हमले से घायल होने के बाद पीड़ित ने डायल-100 पर सूचना दी. इसके बाद तिलवारा की एफआरवी पहुंची और उसे घायल हालत में लेकर थाने पहुंची. लेकिन मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण पीड़ित को अभी तक न्याय नहीं मिला है. वहीं पुलिस की इस गुंडागर्दी पर कोई भी वरिष्ठ अधिकारी खुलकर बोलने तैयार नहीं हैं.

जबलपुर। जिले में पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है. जहां गाड़ी ओवरटेक करने पर पांच पुलिसकर्मियों ने एक साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें पुलिस की बर्बरता साफ देखी जा सकती है. वहीं पीड़ित का आरोप है कि मामले की शिकायत करने पर पुलिस मामला दर्ज करने की बजाय समझौता का दबाव बना रही है.

मारपीट का CCTV आया सामने

युवक को पीटने वाले ये लोग सामान्य आदमी नहीं हैं, बल्कि क्राइम को रोकने वाली पुलिस ही है. यही कारण है कि विवाद के दौरान कोई भी आदमी बीच-बचाव के लिए नहीं आया. मारपीट से घायल युवक ने ने डायल-100 पर मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एफआरवी पीड़ित युवक को घायल हालत में थाने लेकर पहुंची. जहां तिलवारा थाना प्रभारी मामला दर्ज करने की बजाय समझौता कराने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद भी पीड़ित देर रात तक FIR दर्ज कराने पर अड़ा रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गधेरी निवासी सुनील यादव अपने मामा के घर लम्हेटी जा रहे थे. इस दौरान सुनील के मामा को कुछ कार सवार युवकों ने गाली दी. जिसके चलते सुनील ने उनका पीछा किया. जब वे मिले तो उनसे बहस हुई और बाद में समझौता भी हो गया. लेकिन जब सुनील मामा के घर से कार में सवार होकर लौट रहा था तो रात करीब 11 बजे के तिलवारा-चरगवां मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कुछ पुलिस के जवानों ने उसे रोक लिया. और जमकर पिटाई की.

नहीं हुई कोई कार्रवाई

पीड़ित सुनील ने बताया कि वारदात के समय एक पुलिसकर्मी वर्दी में था और दो पिस्टल लगाए हुए थे. तीनों ही ट्रैफिक विभाग में सूबेदार बताए गए हैं और मारपीट के समय नशे में धुत थे. पुलिसकर्मियों के हमले से घायल होने के बाद पीड़ित ने डायल-100 पर सूचना दी. इसके बाद तिलवारा की एफआरवी पहुंची और उसे घायल हालत में लेकर थाने पहुंची. लेकिन मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण पीड़ित को अभी तक न्याय नहीं मिला है. वहीं पुलिस की इस गुंडागर्दी पर कोई भी वरिष्ठ अधिकारी खुलकर बोलने तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.