जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है, कई हिस्सों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है. इसका उदाहरण बन गई है जबलपुर की महगवां परियट पंचायत, जहां शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है. पनागर विकासखंड की ग्राम पंचायत महगवां परियट की मतदाता सूची में दर्ज 1002 व्यक्तियों में से 956 व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोरोना का टीका लगाया गया. शेष 46 व्यक्तियों में कोरोना से हाल ही में ठीक हुए लोग, गर्भवती महिलाएं, मृत व्यक्ति और बाहर निवासरत वैक्सीनेटेड व्यक्ति शामिल हैं.
ग्राम पंचायत महगवां में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह था, जिला प्रशासन द्वारा जन-सहभागिता से सभी पात्र ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने के लिए दो-तीन दिन पहले से ही कार्ययोजना तैयार कर ली गई थी, जिसे राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की सहभागिता से मूर्त रूप दिया जा सका. यहां मतदाता सूची के आधार पर वैक्सीन लगाने के लिए सभी पात्र व्यक्तियों को चिह्नित किया गया.
शहडोल का 'जमुई' बना शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने वाला गांव
पनागर क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इंदु ने अपनी घोषणा के मुताबिक जिले की पहली शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली ग्राम पंचायत बनने पर विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए महगवां परियट ग्राम पंचायत को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया. कोरोना के टीके के प्रति फैली तमाम भ्रांतियों को दर-किनार करते हुए 102 वर्षीय महिला तिज्जो बाई कोल और सौ वर्षीय त्रिवेणी बाई ने खुद आगे आकर टीका लगवाया. दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने टीकाकरण कराकर मिसाल कायम की तथा भ्रम और अफवाह फैलाने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.