ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Ministry of Defence

जबलपुर के सदर इलाके में देर रात ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी वजह से कई दुकानों में आग लग गई. आग से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

jabalpur
शॉर्ट सर्किट से दूकानों में लगी आग
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 11:30 AM IST

जबलपुर। कैंट क्षेत्र के सदर इलाके में देर रात ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. आग ने महज चंद मिनटों में ही करीब 4 से 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, आग इतनी विकराल थी कि 1 किलोमीटर तक आग की लपटें देखी जा सकती थीं, आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाना शुरू किया.

शॉर्ट सर्किट से दूकानों में लगी आग

ट्रांसफार्मर में हुआ शॉर्ट सर्किट-

बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से हुई थी, शॉर्ट सर्किट की चिंगारी पास स्थित साइकिल दुकान तक पहुंची और उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, साइकिल की दुकान के बाद आग जनरल स्टोर, स्पोर्ट्स शॉप सहित अन्य दो दुकानों में पहुंच गई. देखते ही देखते आग सभी दुकानों में बढ़ने लगी.

शॉर्ट सर्किट से दूकानों में लगी आग

दुकानों में रखा था जरूरत से ज्यादा सामान-

फायर अधिकारी ने बताया कि जिन दुकानों में आग लगी थी, उन दुकानों में क्षमता से अधिक सामान रखा हुआ था, यही वजह है कि आग को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दुकानों में रखा सामान आग से पूरी तरह से जल गया था. लिहाजा उन सामानों को बाहर निकाल कर आग बुझाने के लिए नगर निगम और दमकल विभाग ने जेसीबी का उपयोग किया.

रक्षा मंत्रालय की फायर ब्रिगेड का भी लिया गया सहारा-

सदर के गणेश चौक में लगी आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड के वाहनों सहित आनन-फानन में रक्षा मंत्रालय को भी सूचना दी गई. जिसके बाद जीसीएफ फैक्ट्री से करीब दो से तीन दमकल वाहन बुलवाए गए और आग बुझाने की कोशिश की गई. फिलहाल सुबह तक आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी रहा, इसके साथ ही पुलिस ने दुकान संचालकों को भी इसकी सूचना दी थी.

नुकसान का आकलन नहीं हो पाया अभी-

शॉर्ट सर्किट के चलते करीब 4 दुकानों में लगी भीषण आग से अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक दुकानों में सामान रखा था. दशहरा का त्यौहार था, इसके चलते दुकान संचालकों ने अधिक माल अपनी दुकानों में रखा हुआ था. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि दुकानों में रखे सामान की कीमत कितनी है.

जबलपुर। कैंट क्षेत्र के सदर इलाके में देर रात ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. आग ने महज चंद मिनटों में ही करीब 4 से 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, आग इतनी विकराल थी कि 1 किलोमीटर तक आग की लपटें देखी जा सकती थीं, आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाना शुरू किया.

शॉर्ट सर्किट से दूकानों में लगी आग

ट्रांसफार्मर में हुआ शॉर्ट सर्किट-

बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से हुई थी, शॉर्ट सर्किट की चिंगारी पास स्थित साइकिल दुकान तक पहुंची और उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, साइकिल की दुकान के बाद आग जनरल स्टोर, स्पोर्ट्स शॉप सहित अन्य दो दुकानों में पहुंच गई. देखते ही देखते आग सभी दुकानों में बढ़ने लगी.

शॉर्ट सर्किट से दूकानों में लगी आग

दुकानों में रखा था जरूरत से ज्यादा सामान-

फायर अधिकारी ने बताया कि जिन दुकानों में आग लगी थी, उन दुकानों में क्षमता से अधिक सामान रखा हुआ था, यही वजह है कि आग को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दुकानों में रखा सामान आग से पूरी तरह से जल गया था. लिहाजा उन सामानों को बाहर निकाल कर आग बुझाने के लिए नगर निगम और दमकल विभाग ने जेसीबी का उपयोग किया.

रक्षा मंत्रालय की फायर ब्रिगेड का भी लिया गया सहारा-

सदर के गणेश चौक में लगी आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड के वाहनों सहित आनन-फानन में रक्षा मंत्रालय को भी सूचना दी गई. जिसके बाद जीसीएफ फैक्ट्री से करीब दो से तीन दमकल वाहन बुलवाए गए और आग बुझाने की कोशिश की गई. फिलहाल सुबह तक आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी रहा, इसके साथ ही पुलिस ने दुकान संचालकों को भी इसकी सूचना दी थी.

नुकसान का आकलन नहीं हो पाया अभी-

शॉर्ट सर्किट के चलते करीब 4 दुकानों में लगी भीषण आग से अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक दुकानों में सामान रखा था. दशहरा का त्यौहार था, इसके चलते दुकान संचालकों ने अधिक माल अपनी दुकानों में रखा हुआ था. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि दुकानों में रखे सामान की कीमत कितनी है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.