जबलपुर। शहर के शहपुरा थाना अंतर्गत भिटौनी के पास एक रोड कंस्ट्रक्शन प्लांट में देर रात आग लग गई. सूचना मिलते ही पाटन, शहपुरा, भेड़ाघाट और जबलपुर की दमकल मौके पर पहुंची,और आग बुझाने का काम शुरू किया, कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 6 बजे आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि हाइवे निर्माण कार्य के दौरान सड़कों से काटे गए थे, और वो लकड़ियां इसी प्लांट में रखी गई थी. देर रात प्लांट में तैनात कर्मचारियों ने पटाखे जलाए और इसी से निकली चिंगारी लकड़ियों के ढेर में चली गई, जो धीरे धीरे सुलगती रही और रात करीब 3 बजे चिंगारी ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया. जिस स्थान पर लकड़ियों का ढेर रखा हुआ था, वहीं पास में प्लांट का ही पेट्रोल पंप भी है और करीब 4 किलोमीटर दूर एचपी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ईंधन प्लांट हैं. यदि दमकल विभाग समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू न पाता, तो यह घटना भीषण हादसे में बदल सकती थी.
पुलिस ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि रात में प्लांट में ड्यूटी पर कौन कर्मचारी तैनात थे. जो पटाखे जला रहे थे.