जबलपुर। थाना बेलबाग के बाई के बगीचा में देर रात एक घर में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, साथ ही व्यवसाय के लिए रखा फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गया. घर में आग लगते ही वहां रखे सिलेंडर और एसी में भी जोरदार ब्लास्ट हुआ.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 10 से ज्यादा दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. जानकारी के मुताबिक पुनीत विश्वकर्मा के मकान में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया और घर में लगे एयर कंडीशनर्स और गैस सिलेंडरों भी ब्लास्ट हो गया.